Jailer Box Office: 'जवान' की रिलीज से पहले घिसटने को मजबूर 'जेलर', लेकिन टोटल कलेक्शन कर देगा हैरान
Jailer Box Office: सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की रिलीज से पहले कई बड़ी फिल्मों के बिजनेस में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस लिस्ट में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी शामिल है।

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी अब तक की कमाई कितनी रही है? चलिए जानते हैं। दरअसल 'जेलर' अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 और सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' से सिर्फ एक दिन पहले रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन कमाई के मामले में 'जेलर' बाजी मार गई।
दमदार रही रजनीकांत की फिल्म की शुरुआत
फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स इसके तमिल और तेलुगू वर्जन से मिला। रिलीज वाले दिन ही फिल्म ने 48 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था जिसमें से 37 लाख रुपये इसने सिर्फ तमिल वर्जन से कमाए थे। पहले हफ्ते के आखिरी तक फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 235 करोड़ 85 लाख रुपये हो गया था जिसमें से इसने 184 करोड़ रुपये सिर्फ तमिल वर्जन से कमाए थे। हिंदी वर्जन से सिर्फ 2 करोड़ 1 लाख रुपए की कमाई हुई थी।
दूसरे हफ्ते में दिखाई पड़ी बिजनेस में गिरावट
दूसरे हफ्ते में फिल्म का बिजनेस थोड़ा घटा और इसने 62 लाख 95 हजार रुपये का बिजनेस किया। तीसरे हफ्ते में कमाई का ग्राफ और नीचे गया और फिल्म ने 29 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया। हालांकि इसमें गौर करने की बात यह थी कि तीसरा हफ्ता खत्म होने तक भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई थी। मालूम हो कि आमतौर पर इतने वक्त में फिल्में सिनेमाघरों से उतर जाती है और मेकर्स इन्हें OTT पर रिलीज करने का विचार करने लगते हैं।
'जवान' की रिलीज से पहले सुस्त पड़ी 'जेलर'
बात करें चौथे हफ्ते की तो सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की रिलीज से ठीक पहले 'जेलर' की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते शुक्रवार को फिल्म ने कुल मिलाकर सिर्फ 1 करोड़ 8 लाख रुपये का बिजनेस किया और शनिवार को इसकी कमाई 2 करोड़ 50 लाख रुपये (लगभग) रही। माना जा रहा है कि 7 सितंबर तक फिल्म सिनेमाघरों से उतर भी जाएगी। डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 'जेलर' का अभी तक का कुल कलेक्शन 332 करोड़ 85 लाख रुपये हो चुका है।
