Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jackie Shroff urged UP CM Yogi Adityanath to help lower the popcorn prices in the theatre After Suniel Shetty about bollywood boycott

योगी आदित्यनाथ से जैकी श्रॉफ ने किन लोगों के लिए मांगी सजा? कहा- 'खाओ पर पेट न फट जाए...'

अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बॉलीवुड बायकॉट (bollywood boycott) का मुद्दा रखा तो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

हिन्दुस्तान मुंबईSat, 7 Jan 2023 07:00 AM
हमें फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) दो दिन की मुंबई यात्रा पर हैं और उन्होंने इस दौरान सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की। बैठक का एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। इसी दौरान सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बॉलीवुड बायकॉट (bollywood boycott) का मुद्दा रखा तो जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सिनेमा लवर्स और फैन्स जैकी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
    
क्या बोले जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार जैकी श्रॉफ ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बातचीत में कहा, 'कभी भी घर में खाना चाहिए तो हुकुम करना मिल जाएगा...। बड़े लोग आए हैं, सब बात कर रहे हैं अच्छा लग रहा है। थिएटर में पॉपकॉर्न की कीमत जरा कम करो साहब। 500 रुपए लेते हैं, पॉपकॉर्न का.. पॉपकॉर्न खाना होता है ये क्या हुआ है । अब उत्तरप्रदेश में जब सिनेमाहॉल बनेगा तो ऐसा उनका दंड रखें कि इतना नहीं खा सकते भाई । खाओ पर पेट न फट जाए। खाओ और खिलाओ लेकिन इतना खाओ कैसे खा सकते हैं यार। पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे लेकिन अंदर कौन जाएगा?'

बायकॉट बॉलीवुड पर सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाने की अपील की। सुनील ने कहा, 'ऑडियंस को वापस थिएटर में बुलाना बहुत जरूरी है। ये हैशटैग जो चल रहा है, #BoycottBollywood आपके कहने से ही रुक सकता है। एक गंदी मछली तो कहीं भी होती ही है। लेकिन उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे ही हैं। फिलहाल दर्शकों के दिमाग में यही है कि हिंदी सिनेमा यानी अच्छी जगह नहीं है। हमने अच्छी-अच्छी फिल्में की हैं। मैं बॉर्डर जैसी फिल्म में भी था। काफी अच्छी फिल्मों में मैं था। लेकिन हमारा जो परसेप्शन चल रहा है कि बॉयकॉट बॉलीवुड, उसको कैसे हटाया जाए...?

हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते...
सुनील ने आगे कहा,'ट्विटर पर ट्रेंड चलता है, उसे कैसे रोका जा सकता है। अगर इसे रोका जाए तो... बेशक यूपी जैसी जगह नहीं है। यह हिंदी सिनेमा का हार्टलैंड है। मैं अगर सुनील शेट्टी बना तो इसी यूपी की वजह से। 99 फीसदी लोग हम वैसे हैं नहीं। हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते। हम दिनभर गलत काम नहीं करते। अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े हैं। भारत को अगर बाहर के देशों से भारतीयों से किसी ने जोड़ा है तो वो है म्यूजिक और कहानियां। अगर हम उस पर ध्यान दें और आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप ये कहें तो बहुत फर्क पड़ सकता है सर।'

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें