Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jackie Shroff To Launch Cooking Show Soon Singham 3 Actor Said We Are in Talks But Read Full Details Here

जैकी श्रॉफ का 'बैंगन भरता' रेसिपी वायरल होते ही अब एक्टर जल्द लॉन्च करेंगे कुकिंग शो? कहा-'हम बात चल रही हैं लेकिन...'

जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'सिंघम 3' में दिखाई देंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण हैं। यह अगले साल रिलीज होगी।

जैकी श्रॉफ का 'बैंगन भरता' रेसिपी वायरल होते ही अब एक्टर जल्द लॉन्च करेंगे कुकिंग शो? कहा-'हम बात चल रही हैं लेकिन...'
Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Oct 2023 04:02 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में जैकी श्रॉफ अपने 'बैंगन भरता रेसिपी' को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। उनकी ये रेसिपी इतनी फेमस हुई कि एक विदेशी इंफ्लुएंसर तक ने इसे ट्राई किया। ऐसे में अब एक्टर अपने इस कुकिंग स्किल को पूरी तरह से फैंस के सामने लाना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही जल्द कुकिंग शो लेकर आ रहे हैं। इस बात के बारे में जैकी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया।

 मां से सीखी ये सारी रेसिपी  
जैकी श्रॉफ के बैंगन भरता से लेकर अंडा कड़ी पत्ता तक की रेसिपी का हर कोई दीवाना है। इन रेसिपी का नाम आते ही फैंस के मुंह में पानी आ जाता है। ऐसे में अब जैकी श्रॉफ ने News18 Shosha के साथ दिए अपने इंटरव्यू में अपने कुकिंग के शौक को लेकर बात की। जैकी ने बताया, 'उन्होंने ये सारी रेसिपी अपनी मां से सीखी है। मेरे दोनों बच्चे टाइगर और कृष्णा इन्हीं बेहतरीन व्यंजनों को खाकर ही बड़े हुए हैं। अक्सर मेरी रेसिपी इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। इसी वजह से उनसे कुकिंग शो ने संपर्क किया।'  

जल्द लॉन्च करेंगे कुकिंग शो?
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा, 'मैं क्या, मुझे लगता है हर किसी को अपनी मां के हाथ का खाना पसंद है। जब मैं छोटा था और अपनी मां के हाथ का बना खाना जमीन पर बैठकर आराम से खाता था उस वक्त मुझे समझ नहीं आता था कि उसे मां ने कैसे बनाया। लेकिन जब मैं बड़ा हुआ तो इसके स्वाद से मैं बता सकता हूं कि इसमें क्या-क्या सामग्री मिलाई गई है। इसी तरह मैंने सीखा और अपने बच्चों को भी वही सिखाया।' इसके बाद जैकी ने बताया, 'कुछ लोगों ने मुझे कुकिंग शो के लिए संपर्क किया। लेकिन इसके लिए मुझे पूरा वक्त देना होगा। ऐसे में जब तक मैं ये तय नहीं कर लेता कि क्या मैं इसे अच्छे से कर सकता हूं तब तक मैं कोई डील फाइनल नहीं करूंगी।'

जैकी श्रॉफ का वर्कफ्रंट 
जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'सिंघम 3' में दिखाई देंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण हैं। यह अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास Quotation Gang है। वह हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म 'जेलर' में दिखाई दिए। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें