फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJaane Jaan It was not easy for Vijay Varma to do a romantic scene with Kareena Kapoor

'जाने जां' में करीना कपूर संग रोमांटिक सीन करना विजय वर्मा के लिए नहीं था आसान, कहा- मेरे तो...

करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की फिल्म जाने जां आने वाली है। विजय वर्मा ने बताया कि करीना को वह एक फैन के रूप में शुरुआत से देखते आ रहे हैं। अब उनके साथ रोमांटिक सीन करना आसान नहींं था।

'जाने जां' में करीना कपूर संग रोमांटिक सीन करना विजय वर्मा के लिए नहीं था आसान, कहा- मेरे तो...
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईMon, 18 Sep 2023 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म 'जाने जां' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में है। मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म से करीना कपूर ओटीटी पर भी डेब्यू करेंगी। इसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है जिन्होंने विद्या बालन के साथ 'कहानी' बनाई थी। 'जाने जां' को लेकर विजय वर्मा ने कहा कि वह बहुत एक्साइटेड हैं। करीना कपूर को उन्होंने शुरुआत से देखा है और अब उनके साथ काम करने का मौका मिला है। विजय बताते हैं कि फिल्म में उनके साथ रोमांटिक सीन करना बिल्कुल भी आसान नहीं था और वह नर्वस हो जाते थे।

'करीना के साथ सीन करना नहीं आसान'
विजय वर्मा ने शहनाज गिल के टॉक शो 'देसी वाइब्स' में ये बातें बताईं। उन्होंने कहा, 'एक सीन है जहां वह मुझे एक खास तरह से देख रही हैं और गा रही हैं। जैसे वह सीन आया मेरे तो पसीने छूट गए। आप नहीं हैंडल कर सकते।' जब शहनाज ने करीना को 'हॉट' कहा तो विजय ने कहा, 'कमाल का करिश्मा है।' वह आगे कहते हैं, 'जब वह परफॉर्म करती हैं तो बहुत खूबसूरत लगती हैं। वह जानती हैं कि अदाएं हैं उनके पास।' विजय ने यह भी खुलासा किया कि जयदीप अहलावत और वह आपस में मजाक करते हुए अपने आप को 'बेबो के बेबीज' कहते थे। 

करीना की जमकर की तारीफ
हाल ही में 'जाने जां' के एक इवेंट का वीडियो वायरल हुआ था जहां करीना कपूर ने बताया था कि सैफ अली खान ने उन्हें नसीहत दी थी कि वह विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ काम करने वाली हैं तो इस तरह का एटीट्यूड ना रखें। वे लोग बहुत इम्प्रोवाइज करते हैं। शहनाज ने उस बारे में विजय वर्मा से पूछा तो उन्होंने करीना के बारे में कहा, 'मुझे लगता है उनका बहुत बड़प्पन है जिस तरह से वह मेरे और जयदीप के बारे में बात करती हैं। उन्हें बिल्कुल जरूरत नहीं है इस तरह बात करने की। दूसरी बात वह शानदार हैं। वह बहुत सिक्योर हैं।'

कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'जानें जां' नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में करीना कपूर ने माया डिसूजा का किरदार निभाया है जो सिंगल मदर है। वह अपने अलग हो चुके पति की हत्या को छुपाने की कोशिश करती है। इसमें उसका पड़ोसी उसकी मदद करता है। फिल्म जापानीज नॉवेल 'द डेवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का अडॉप्शन है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें