Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Is Suhana Khan and Agastya Nanda in a relationship Shah Rukh Khan Daughter Dating Each Other - Entertainment News India

अगस्त्य नंदा ने लगाई सुहाना खान संग रिश्ते पर मुहर! श्वेता बच्चन ने भी किया रिलेशनशिप को अप्रूव

Suhana Khan and Agastya Nanda: क्रिसमस ब्रंच में अगस्त्य नंदा ने अपने फैमिली मेंबर्स से सुहाना खान को यह कहकर मिलवाया कि 'यह मेरी पार्टनर हैं'। यह खबर सुहाना के चाहने वालों के लिए शॉकिंग हो सकती है।

अगस्त्य नंदा ने लगाई सुहाना खान संग रिश्ते पर मुहर! श्वेता बच्चन ने भी किया रिलेशनशिप को अप्रूव
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Jan 2023 11:23 AM
share Share

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के रिलेशनशिप को लेकर तमाम तरह की खबरें आती रही हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई आपसे कहे कि फाइनली किंग खान की लाडली को अब कोई पसंद आ गया है? जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) के सेट से खबर आई है कि अगस्त्य नंदा ने खुद अपनी और सुहाना खान की रिलेशनशिप पर मुहर लगाई है। तो चलिए समझते हैं क्या है यह पूरा मामला?

अगस्त्य नंदा ने लगाई सुहाना संग रिश्ते पर मुहर!
जोया अख्तर की फिल्म The Archies में सुहाना खान और अगस्त्य नंदा ने एक साथ काम किया है। दोनों के रिलेशनशिप को लेकर पहले भी खूब खबरें उड़ती रही हैं, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि क्रिसमस ब्रंच में अगस्त्य नंदा ने अपने फैमिली मेंबर्स से सुहाना खान को यह कहकर मिलवाया कि 'यह मेरी पार्टनर हैं'। यह खबर सुहाना के चाहने वालों के लिए 440 वोल्ट का झटका हो सकती है, लेकिन बात यहीं तक खत्म नहीं है।

कैसे शुरु हुई अगस्त्य-सुहाना खान की लव स्टोरी?
सूत्रों के मुताबिक, 'द आर्चीज के सेट पर सुहाना खान और अगस्त्य नंदा साथ में खूब वक्त बिताया करते थे। दिलचस्प बात यह भी थी कि उन्होंने कभी भी अपने बॉन्ड को छिपाने का फैसला नहीं किया। हालांकि अभी तक उनका इस रिश्ते को ऑफिशिलय करने का कोई प्लान नजर नहीं आ रहा है।' जानकारी के मुताबिक सेट पर ज्यादातर लोगों को उनके रिश्ते के बारे में अगस्त 2022 में अंदाजा हो गया था।

श्वेता बच्चन ने किया अगस्त्य-सुहाना के रिश्ते को अप्रूव!
खबर यह भी है कि श्वेता बच्चन को सुहाना खान बहुत अच्छी लगती हैं और उन्होंने तो अगस्त्य और सुहाना की जोड़ी पर मुहर भी लगा दी है। हालांकि HT ने जब इस बारे में अगस्त्य से संपर्क करने की कोशिश की तो उनकी टीम ने इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। वहीं सुहाना खान इस मामले में अनअवेलिबल रहीं। देखना होगा कि कब यह कपल खुलकर पब्लिक के सामने आता है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें