Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Irrfan Khan Knew About his Death Two Years Ago Naseeruddin Shah Made Shocking Revelation - Entertainment News India

अपनी मौत के बारे में पहले से जानते थे इरफान खान? नसीरुद्दीन शाह ने सुनाया पुराना किस्सा

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का इस दुनिया से चले जाना पूरी इंडस्ट्री और फैंस के लिए एक बड़े सदमे की तरह था। एक्टर लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे थे। इरफान खान के करोड़ों...

अपनी मौत के बारे में पहले से जानते थे इरफान खान? नसीरुद्दीन शाह ने सुनाया पुराना किस्सा
Puneet Parashar टीम, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Dec 2021 03:51 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का इस दुनिया से चले जाना पूरी इंडस्ट्री और फैंस के लिए एक बड़े सदमे की तरह था। एक्टर लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे थे। इरफान खान के करोड़ों चाहने वाले थे और हर कोई उनके जाने से बेहद दुखी था। अब एक इंटरव्यू में दिगग्ज कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा है कि इरफान तकरीबन 2 साल पहले से अपनी मौत के बारे में जानते थे। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि इरफान अच्छी तरह से जानते थे कि क्या होने वाला है।

'वो इस बारे में पहले से जानता था'


नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और इरफान खान (Irrfan Khan) ने मकबूल और सात खून माफ जैसी तमाम फिल्मों में साथ काम किया था। लंबे वक्त तक बीमारी से लड़ने के बाद पिछले साल अप्रैल में इरफान खान (53) गुजर गए। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'ये बहुत अजीब बात थी क्योंकि इरफान तकरीबन 2 साल पहले से जानता था कि क्या होने वाला है।'

फोन पर अक्सर होती थी दोनों की बात


नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'जब वह लंदन में हॉस्पिटल में एडमिट था तब मैंने फोन पर कई बार उससे बात की। ये एक बहुत शानदार और बहुत वास्तविक लेसन था कि इस तरह की परिस्थितियों से कैसे लड़ना चाहिए। वो कहता था, 'मैं मौत को आते हुए देख रहा हूं और कितने लोगों को ये खास मौका मिलता है?'

'उसके शरीर की मशीन बंद पड़ रही थी'


इरफान (Irrfan Khan) ने कहा, 'मेरी मुस्कुराहट छीनने वाली इस चीज को अपनी तरफ आते हुए देखना और इसका तकरीबन स्वागत करना।' नसीरुद्दीन शाह ने इरफान की मौत के बारे में कहा कि जाहिर तौर पर ये हमारा बहुत बड़ा नुकसान था, लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं था। ये बस ऐसा था कि आपके शरीर रूपी मशीन बंद पड़ रही है। आप इसमें कुछ नहीं कर सकते।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें