Hindi NewsEntertainment NewsIrrfan Khan Donated For COVID 19 Patients But Did not Want Anyone to Know Late Actor Friend Reveals All

निधन से पहले इरफान खान ने किया था एक नेक काम, नहीं चाहते थे किसी को पता चले

इरफान खान के निधन को 1 महीना हो चुका है। बता दें कि मरने से पहले इरफान एक नेक काम करके गए थे, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि इसके बारे में किसी को भी पता चले। हालांकि, इरफान के निधन के बाद उनके एक...

निधन से पहले इरफान खान ने किया था एक नेक काम, नहीं चाहते थे किसी को पता चले
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 May 2020 04:56 PM
हमें फॉलो करें

इरफान खान के निधन को 1 महीना हो चुका है। बता दें कि मरने से पहले इरफान एक नेक काम करके गए थे, लेकिन वह नहीं चाहते थे कि इसके बारे में किसी को भी पता चले। हालांकि, इरफान के निधन के बाद उनके एक दोस्त ने एक्टर को लेकर कुछ खुलासे किए हैंं जिनके बारे में जानकर आपको भी उनपर गर्व होगा।

दरअसल, इरफान के जयपुर में रहने वाले करीबी दोस्त जियाउल्लाह ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब हम कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए फंड का इंतजाम कर रहे थे। हमने इरफान के भाई से इस बारे में बात की थी, लेकिन जैसे ही इरफान को इस बारे में पता चला वह खुद मदद के लिए आगे आए। 

उन्होंने उस वक्त यह भी शर्त रखी थी कि वह मदद कर रहे हैं इसके बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए। इरफान का कहना था कि बाएं हाथ से कुछ दो तो दाहिने हाथ को पता नहीं चलना चाहिए। उनके लिए उस समय लोगों की मदद करना बहुत महत्वपूर्ण था। 

इरफान के दोस्त ने कहा, 'अब क्योंकि वह इस दुनिया में नहीं रहे तो मैं इस बात को शेयर कर रहा हूं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी को बताएंगे कि दुनिया में ऐसे भी लोग हैं।'

जियाउल्लाह ने आगे कहा, 'इरफान खान में कभी किसी बात का कोई घमंड नहीं था। जब भी वह अपने घर जयपुर में आते तो सभी से बात करते थे। इतना ही नहीं, कोई अगर मुसीबत में होता तो उसकी मदद करते थे।'

मां के निधन के बाद टूट गए थे...

जियाउल्लाह ने बताया कि इरफान अपनी मां के बहुत करीब थे। जब भी उन्हें उनकी अम्मी की खराब तबीयत के बारे में पता चलता था, वह तुरंत उनसे मिलने आ जाते थे। मां के निधन के बाद वह टूट चुके थे।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें