IMDb Top 10 List: ना शाहरुख, ना अमिताभ, साल 2022 के टॉप स्टार्स की लिस्ट में इन एक्टर्स का नाम
IMDb Top 10 Actors List: आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में बॉलीवुड के सिर्फ एक ही मेल एक्टर का नाम है। जबकि पूरी लिस्ट में साउथ के कई स्टार्स ने जगह बनाई है। तो चलिए जानते हैं नंबर 1 पर कौन है?

इस खबर को सुनें
IMDb Top Indian Stars List 2022: साल 2022 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और इसी बीच IMDb ने इस साल के टॉप स्टार्स की लिस्ट जारी कर दी है। हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स का नाम शामिल नहीं है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि जहां शाहरुख खान की इस साल कोई फिल्म नहीं आई वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन की फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया। लेकिन इस लिस्ट में पहली पोजिशन पर कौन है? और बाकी किन-किन स्टार्स के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं? चलिए जानते हैं।
पहले नंबर पर साउथ का ये सुपरस्टार
आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन इस साल के सबसे पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में पहले नंबर पर कोई बॉलीवुड सितारा नहीं बल्कि साउथ के एक सुपरस्टार का नाम है। साल 2022 के टॉप स्टार्स की लिस्ट में IMDB ने पहले नंबर पर सुपरस्टार धनुष को जगह दी है। इस साल जहां 'अतरंगी रे' के लिए धनुष की एक्टिंग की काफी सराहना हुई वहीं दूसरी तरफ उन्होंने Naane Varuvean, Maaran और The Grey Man जैसी फिल्मों में काम किया।
दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की ये क्यूटी पाई
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट रहीं। इस साल आलिया भट्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'डार्लिंग्स' और 'RRR' जैसी फिल्मों के लिए चर्चा में रहीं। ये सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर PS1 फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम है और चौथे नंबर पर हैं RRR फेम साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा। पांचवे नंबर पर साउथ की ब्यूटी क्वीन सामंथा रूथ प्रभु हैं जो इस साल Khushi और Yashoda जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।
लिस्ट में बॉलीवुड का एक ही मेल एक्टर
दिलचस्प बात यह भी है कि जहां इस टॉप 10 की लिस्ट में साउथ के कई चेहरों को जगह मिली है वहीं इसमें बॉलीवुड का सिर्फ एक ही मेल एक्टर जगह बना पाया है। हम बात कर रहे हैं 'विक्रम वेधा' फेम एक्टर ऋतिक रोशन की। एक्टर को इस लिस्ट में 6वीं पोजिशन मिली है। उसके बाद सातवें नंबर पर हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और 8वें नंबर पर RRR फेम एक्टर जूनियर NTR हैं जिन्होंने फिल्म में लीड रोल प्ले किया था।
किसे मिली है लिस्ट में 9वीं और 10वीं जगह?
इस लिस्ट में आखिरी के 2 स्पॉट भी साउथ के सुपरस्टार्स ही उड़ा ले गए हैं। दर्शकों के प्यार ने इस लिस्ट में 9वीं पोजिशन पर 'पुष्पा' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन को जगह दी है और वहीं 10वीं और फाइनल पोजिशन पर लोगों ने 'KGF Chapter 2' फेम एक्टर यश को बिठाया है। ये दोनों ही फिल्में इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं।