फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsIMDB Most Rated Web Series Top 5 OTT Content For Weekend Binge watch on Netflix Sony Liv Youtube

IMDb Most Rated Series: आईएमबीडी पर इन 5 वेब सीरीज को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, आपने देखीं या नहीं?

IMDb Most Rated OTT Web Series: आईएमडीबी पर इन पांच वेब सीरीज को 9 या फिर उससे ज्यादा रेटिंग्स मिली हैं। यहां दी गई लिस्ट देखिए और चेक कीजिए कि आपने अभी तक इन सीरीज को ओटीटी पर देखा या नहीं?

IMDb Most Rated Series: आईएमबीडी पर इन 5 वेब सीरीज को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, आपने देखीं या नहीं?
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर यूं तो कई सारी वेब सीरीज मौजूद हैं। अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज उपलब्ध हैं। लेकिन, आज हम आपको केवल उन्हीं वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग्स मिली हैं। ये आईएमडीबी की टॉप 5 वेब सीरीज हैं। यदि आप वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स, सोनी लिव या फिर यूट्यूब पर वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' को आईएमडीबी पर 9.3 रेटिंग मिली है। सोनी लिव की इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई है। बता दें, इस सीरीज में एक आम गुजराती लड़के की कहानी बताई गई है जो शेयर मार्केट को हिलाकर रख देता है।

एस्पिरेंट्स (2021 )
एस्पिरेंट्स यूट्यूब पर उपलब्ध है। इसे आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है। इस वेब सीरीज में यूपीएससी एस्पिरेंट्स की कहानी दिखाई गई है। अलग-अलग किरदारों की मदद से अलग-अलग तरह के यूपीएससी एस्पिरेंट्स की जिंदगी में आने वाली समस्याओं को दिखाया गया है।

टीवीएफ पिचर्स (2015–2022)
टीवीएफ पिचर्स के दो सीजन आ गए हैं। ये दोनों सीजन जी5 पर स्ट्रीम कर रहे हैं। आईएमडीबी पर 9.1 रेटिंग हासिल करने वाली इस वेब सीरीज में स्टार्टअप्स और उसकी फंडिंग से जुड़ी कहानी दिखाई है। सीरीज में दिखाया गया है कि एक स्टार्टअप्स को क्या-क्या चैलेंज फेस करने पड़ते हैं। 

कोटा फैक्ट्री (2019–2021)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के दो सीजन आ गए हैं। वहीं तीसरा सीजन आने वाला है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है। बता दें, ये पूरी वेब सीरीज ब्लैक एंड व्हाइट है। निर्देशक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह सीरीज में कोटा में रह रहे छात्रों के जीवन के रंगहीन, उबाऊ, निराशाजनक पहलू को सही तरीके से पेश करना चाहते थे।

रॉकेट बॉयज (2022)
रॉकेट बॉयज के भी दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। साेनी लिव की इस सीरीज में होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई के संघर्ष की कहानी दिखाई है। इसे आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े