तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की वजह से एक बार फिर खबरों में छा गई हैं। एक्ट्रेस ने एक सेशन के दौरान अपने नये बॉयफ्रेंड के बारें खुलासा किया है। इन दोनों इलियाना डिक्रूज अंडमान में छुट्टियां मना रही हैं। इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हालांकि इस बार उनका पोस्ट वाकई में काफी हैरान करने वाला है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ASK ME ANYTHING सेशन रखा था। इस सेशन में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी उन सभी बातों का खुलकर जवाब दिया जो उनके फैन्स ने उनसे पूछा। इसी दौरान इलियाना से एक फैन ने उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा कि आपके बॉयफ्रेंड का क्या नाम है? इस पर इलियाना ने अपने डॉगी के संग अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, उसका नाम चार्ली है।
क्या आप जानते हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी रचाने से 4 साल पहले कर ली थी सगाई?
इस सेशन के दौरान एक और फैन ने एक्ट्रेस से उनके फेवरेट को स्टार के बारें में सवाल किया तो एक्ट्रेस ने एक्टर वरुण धवन के साथ पोज देते हुए अपनी एक फोटो शेयर कर दी और लिखा, ' वरुण धवन उर्फ वरुणा (varunaaaa) ' ।

ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर संग जुड़ चुका है नाम
फिल्म 'रूही' का नया गाना 'नदियों पार' रिलीज, गाने में दिखा जाह्नवी कपूर का कातिलाना डांस मूव्स
इलियाना डिक्रूज पिछले कई सालों तक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट किया था। हालांकि उनका यह रिश्ता टूट चुका है। कुछ दिन पहले ये मीडिया में दावा किया गया था दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। एक समय ऐसा भी था जब इन दोनों की शादी की खबर आई थी । साल 2019 में इलियाना ने क्रिसमस के मौके पर सजे हुए ट्री के साथ कैप्शन में नीबोन को हबी लिखा था। तभी से दोनों के बीच रिश्तों को लेकर मीडिया में चर्चा होने लगी थी। यहां तक कि ऐक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की भी काफी चर्चा हुई, लेकिन इलियाना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन खबरों को गलत बताया था।
करीना कपूर खान के बाद हर्षदीप कौर के घर गूंजी किलकारी, दिया बेटे को जन्म
इलियाना डिक्रूज बीते काफी समय से बॉलीवुड से गायब हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब इलियाना के फिल्मी करियर की बात करें तो बॉलीवुड में शुरुआत से पहले, इलियाना ने तमिल और तेलुगू सिनेमा में पर्दे पर बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। तेलुगू फिल्म 'देवदासु' में अपनी बेमिसाल एक्टिंग के जरिए इलियाना को 'बेस्ट फीमेल डेब्यू- साउथ' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा वे बॉलीवुड में बर्फी, रुस्तम, बादशाहो जैसी फिल्मों में काम आ चुकी हैं। इलियाना आने वाली फिल्म अनफेयर एंड लवली है। इस फिल्म में इलियाना के साथ रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं।