पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने बताया था कि अमेरिकी फोटोग्राफर एंड्रयू निबोन से ब्रेकअप के बाद वह बुरी तरह टूट गई थीं। उन्होंने अपने इस रिश्ते से काफी कुछ सीखा और फिलहाल वह दोबारा प्यार के पचड़े में नहीं पड़ना चाहतीं।
हाल ही में इलियाना से जब पूछा गया कि वह अपने ब्रेकअप पर खुलकर कुछ क्यों नहीं बोल रही हैं तो उन्होंने कहा,‘अगर बात सिर्फ मुझ तक सीमित होती तो बेशक मैं इस पर चर्चा करती पर इससे दो लोग जुड़े हुए हैं। अगर मैं कुछ बोलूंगी तो दूसरे का नाम भी खामखां चर्चा में रहेगा, जो मैं नहीं चाहती। सच कहूं तो मैं दूसरे व्यक्ति की निजता का सम्मान करती हूं। न तो मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ से कुछ बोलना चाहती हूं और न मैंने इससे पहले कभी बोला। मैं बस आपको केवल अपने बारे में बता सकती हूं। कोई न कोई खबर ऐसी होती ही है, जिसमें चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर लिखा जाता है। खबरों को सनसनीखेज बनाने की कोशिश की जाती है। मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया। कुछ का कुछ समझा गया पर मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं इन सब चीजों से निपटना जानती हूं। जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो बस आप सिर्फ अपने बारे में बात नहीं करते, बल्कि दूसरा भी उसमें शामिल होता है। ऐसे में चुप रहना बेहतर होता है। मेरे बारे में कोई कुछ भी बोलता रहे, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है पर दूसरे व्यक्ति को बीच में घसीटना गलत है।’