इलियाना डिक्रूज ने पहली बार दिखाया होने वाले बेबी के डैडी का चेहरा, सस्पेंस से फिर भी नहीं हटा पर्दा
इलियाना डिक्रूज ने फोटो शेयर की है जिसमें वह ब्वॉयफ्रेंड के साथ दिख रही हैं। इसके साथ इलियाना ने प्रेग्नेंसी फेज की मुश्किलों के बारे में बताया। इस दौरान उनके ब्वॉयफ्रेंड ने हमेशा हौसला बढ़ाया।

इलियानाा डिक्रूज इस वक्त प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही पहले बच्चे को जन्म देंगी। वह प्रेग्नेंसी के खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने सरप्राइज देते हुए प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। अभी तक इलियाना ने अपने रिलेशनशिप के बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। चर्चा है कि वह कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन के साथ रिश्ते में हैं। हाल ही में वह अपने बेबीमून पर थीं और मिस्ट्रीमैन के साथ अंगूठी दिखाई थी। इस बार इलियाना ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ की एक धुंधली सी फोटो शेयर की। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा।
आसान नहीं प्रेग्नेंसी फेज
इलियाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड की यह मोनोक्रोम धुंधली फोटो है। फोटो में ज्यादा कुछ नजर नहीं आ रहा है लेकिन कपल को इंटीमेट पोज देते हुए देखा जा सकता है। इलियाना ने लिखा, 'प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही सुंदर आशीर्वाद है। मुझे नहीं लगता है कि इसका अनुभव करने के लिए कभी पर्याप्त आभारी हो पाऊंगी। इस जर्नी में होने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मैं इसे शब्दों में नहीं बता सकती कि यह कितना प्यारा एहसास है। ज्यादातर दिन मैं अपने बंप को देखकर बहुत आभार व्यक्त करती हूं। मैं तुमसे जल्द मिलने वाली हूं। और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत कठिन होते हैं। कोशिश कर रही हूं। कई बार चीजें सिर्फ निराशाजनक लगती हैं।
और आंसू हैं... फिर अपराधबोध महसूस होता है... मुझे शुक्रिया करना चाहिए इतनी छोटी बात पर रोना नहीं चाहिए। मुझे और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। अगर मैं स्ट्रॉन्ग नहीं हूं तो कैसे मैं एक स्ट्रॉन्ग मां बनूंगी।'
पार्टनर ने हमेशा किया सपोर्ट
इलियाना ने आगे लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह की मां बनूंगी। मुझे वाकई नहीं पता। मुझे बस इतना पता है कि मैं इस लिटिल वन से बहुत प्यार करती हूं। अभी के लिए मुझे यही काफी लगता है। इन दिनों यह आदमी मेरे साथ चट्टान की तरह रहा है। उसने मुझे पकड़ लिया और महसूस कराया कि मैं टूट रही हूं। और आंसू पोछ देता है। मुझे हंसाने के लिए भद्दे जोक्स सुनाता है। या फिर सिर्फ हग करता है क्योंकि वह जानता है कि मुझे अभी यही चाहिए। अब सबकुछ इतना कठिन नहीं लगता।'
यूजर्स लगाने लगे कयास
इलियाना के पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा और नरगिस फाखरी ने कमेंट कर प्यार जताया है। वहीं यूजर्स फोटो देखकर पूछने लगे कि फोटो में नजर आ रहा शख्स कौन है। एक यूजर ने लिखा, 'कटप्पा से ज्यादा तो इधर सस्पेंस है।' एक ने कमेंट में लिखा, 'आतिफ असलम है क्या।' कई यूजर्स ने कमेंट किया कि नजर आ रहा शख्स रॉकीभाई की तरह लग रहा है। एक ने शख्स को हाशिम अमला बताया तो किसी ने लिखा ये लियोनेल मेस्सी है।