फोटो गैलरी

Hindi News EntertainmentIIFA 2023 Gangubai Kathiawadi andBhool Bhulaiyaa 2 won technical awards see list of winners

IIFA 2023: 'गंगूबाई' और 'भूल भुलैया 2' का जलवा, इन फिल्मों ने जीते टेक्निकल अवॉर्ड्स

चर्चित आईफा अवॉर्ड्स में टेक्निकल कैटिगरी में विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इस कार्यक्रम को राजकुमार राव और फराह खान ने होस्ट किया। शनिवार को मुख्य इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

IIFA 2023: 'गंगूबाई' और 'भूल भुलैया 2' का जलवा, इन फिल्मों ने जीते टेक्निकल अवॉर्ड्स
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSat, 27 May 2023 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स हर साल होने वाले चर्चित अवॉर्ड फंक्शन में से एक है। 23वां आईफा अवॉर्ड अबु धाबी में आयोजित किया जा रहा है। टेक्निकल कैटेगरी में अवॉर्ड का ऐलान शुक्रवार को किया गया। इनमें सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले और एडिटिंग कैटिगरी था। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' ने बाजी मारी जिन्होंने कई कैटिगरी में अवॉर्ड जीता। आईफा के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शनिवार की रात को होगा।

छाई रही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 3 कैटिगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। संजय और उत्कर्षिनी वशिष्ठ को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला। साथ ही उन्होंने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और डायलॉग का अवॉर्ड भी जीता।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) के लिए चुना गया। 

कार्तिक आर्यन की फिल्म को 2 अवॉर्ड
'भूल भुलैया 2' ने दो अवॉर्ड जीते। इनमें बॉस्को-सीजर की जोड़ी को टाइटल ट्रैक के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला। फिल्म ने बेस्ट साउंड डिजाइन में दूसरी जीत दर्ज की।

अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला। 'विक्रम वेधा' को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' को बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड दिया गया।

शनिवार की रात को मुख्य इवेंट
आईफा अवॉर्ड के पहले दिन राजकुमार राव और फराह खान ने होस्ट किया। स्टेज पर अमित त्रिवेदी, सुनिधि चौहान, सुखबीर सिंह, पलक मुच्छल और बादशाह ने परफॉर्मेंस दी। उनके अलावा जैकलीन फर्नांडिस, रकुल प्रीत सिंह और यूनिया वंतूर ने डांस परफॉर्म किया। शनिवर को मुख्य इवेंट विकी कौशल और अभिषेक बच्चन होस्ट करेंगे।