फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsIFFI 2023 Shahid Kapoor suddenly fell while dancing on stage video viral

IFFI 2023: स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिरे शाहिद कपूर, फिर खुद को यूं संभाला; वीडियो वायरल

शाहिद कपूर सोमवार को 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे। इस कार्यक्रम में उन्होंने स्टेज पर डांस किया। परफॉर्मेंस के दौरान अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

IFFI 2023: स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिरे शाहिद कपूर, फिर खुद को यूं संभाला; वीडियो वायरल
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 21 Nov 2023 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्वस (IFFI) का उद्घाटन समारोह गोवा में सोमवार को था। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचे। इनमें करण जौहर, सारा अली खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, दिव्या दत्ता, नुसरत भरूचा और श्रेया घोषाल सहित अन्य शामिल थे। कार्यक्रम में कई कलाकारों ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी। सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वह डांस करते-करते स्टेज पर अचानक गिर जाते है। 

शाहिद का वीडियो वायरल
शाहिद ने इस मौके पर ब्लैक स्लीवलेस टीशर्ट, पैंट और डार्क सनग्लासेस लगाए हुए थे। वह ग्रुप डांसर्स के साथ डांस करते हैं। तभी उनका बैलेंस बिगड़ता है और वह गिर जाते हैं। जल्दी ही शाहिद खुद को संभालते हैं और तुरंत उठकर परफॉर्मेंस पूरी करते हैं। आगे वह हंसते हैं और उस जगह को देखते हैं जहां उनक बैलेंस बिगड़ा। आखिर में शाहिद मुस्कुराते हुए दर्शकों की ओर फ्लाइंग किस करते हैं। 

वेन्यू पर शानदार एंट्री
शाहिद ने वेन्यू पर बाइक चलते हुए एंट्री ली। उन्होंने स्टेज पर 'मौजा ही मौजा', 'धतिंग नाच' और vशाम शानदार' गाने पर डांस किया। स्टेज पर डांस करने से पहले उन्होंने रेड कार्पेट पर पोज दिया और मीडिया से बातें कीं। समाचार एजेंसी एएनआई से शाहिद ने कहा, 'मैं आईएफएफआई में आकर बहुत खुश हूं और परफॉर्म करने को लेकर एक्साइटेड हूं। गोवा मेरी फेवरेट जगह है।'

 

ये हैं आने वाली फिल्में
शाहिद की आने वाली फिल्म कृति सेनन के साथ है। यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में आएगी। अभी इसक नाम तय नहीं है। शाहिद के पास एक अन्य फिल्म 'देवा' है जो अगले साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं। देवा एक पुलिस अफसर की कहानी है जो हाई प्रोफाइल केस की जांच करता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें