Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़I used to be a drug addict Kangana Ranaut video from March goes viral as Bollywood tackles allegations of drug abuse

'मुझे ड्रग्स की लत लग गई थी': कंगना रनौत का यह वीडियो वायरल

कंगना रनौत ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल होने का दावा किया था। अब इसी बीच कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बताती हैं कि वह भी ड्रग एडिक्ट हो गई थीं। कंगना ने खुद...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 12 Sep 2020 07:38 PM
हमें फॉलो करें

कंगना रनौत ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल होने का दावा किया था। अब इसी बीच कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बताती हैं कि वह भी ड्रग एडिक्ट हो गई थीं। कंगना ने खुद यह वीडियो मार्च में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में कंगना कहती हैं, 'जब मैं फिल्मों में काम करने के लिए घर से भाग गई थी तब मैं कुछ सालों में ड्रग एडिक्ट हो गई थीं। मेरी लाइफ में बहुत चीजें हो रही थीं। मैं कुछ गलत लोगों के हाथ लग गई थी। सोचिए कितनी खतरनाक हूं मैं।'

 

बता दें कि इससे पहले कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से उनपर ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। उन्होंने कहा था, '16 साल की उम्र में ही अपना घर मनाली छोड़ दिया था। मैं अपने दम से मुबंई आई। लेकिन इस बीच मेरे साथ एक मनहूस किस्सा हो गया था। उस वक्त एक करेक्टर रोल करने वाला एक बंदा मुझे मिला और वह खुद को मेरा मेंटोर समझने लगा।' 

कंगना ने बताया था, 'मैं उस वक्त होस्टल में एक आंटी के साथ रहती थीं। उन्होंने मुझे कहा कि हम लोग फ्लैट शेयर करते हैं। आंटी, उस बंदे से इम्प्रेस हो गईं और कहा कि हमारे लिए काम ढूंढिए। उस बंदे ने अपने फ्लैट में हमें शिफ्ट किया और फिर उस शख्स ने आंटी से लड़ाई कर उन्हें वहां से निकल जाने को कहा और मुझे घर में लॉक कर दिया। मैं कुछ भी करती उसका स्टाफ उसे बता देता। वह मुझे पार्टीज में लेकर जाता था।' 

कंगना ने आगे कहा था, 'एक पार्टी में मुझे नशा सा महसूस हुआ। मुझे महसूस होने लगा कि मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था क्योंकि जो कुछ हो रहा था वह मेरी मर्जी से नहीं हो रहा था। इस किस्से के बाद वह अपने आपको मेरा पति मानने लगा। जब मैं उससे कहती कि तुम मेरे बॉयफ्रेंड या पति नहीं हो तो वह मुझे मारने के लिए चप्पल उठाता था। वह शख्स मुझे दुबई के लोगों के साथ मीटिंग पर ले जाता था। मुझे डर लगता था कि कहीं मुझे दुबई सप्लाई तो नहीं कर रहे। फिर मुझे तभी गैंगस्टर मिल गई। उसके बाद वह शख्स मुझे इंजेक्शन देने लगा ताकि मैं शूट पर ना जा सकूं। उस वक्त मेरे डायरेक्टर अनुराग बसु ने मेरी मदद की थी।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें