Hindi NewsEntertainment NewsHuma Qureshi says Web changed my career

हुमा कुरैशी बोलीं- वेब ने बदला मेरे करियर का खेल

साल 2019 हुमा कुरैशी के लिए बहुत शानदार रहा है। उन्होंने दीपा मेहता की डार्क डायस्टोपियन सिरीज ‘लैला’ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ न केवल दर्शकों को मोहित किया, बल्कि हॉलीवुड...

हुमा कुरैशी बोलीं- वेब ने बदला मेरे करियर का खेल
Sushmeeta Semwal राधिका भिरानी, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2020 02:47 PM
हमें फॉलो करें

साल 2019 हुमा कुरैशी के लिए बहुत शानदार रहा है। उन्होंने दीपा मेहता की डार्क डायस्टोपियन सिरीज ‘लैला’ में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ न केवल दर्शकों को मोहित किया, बल्कि हॉलीवुड  फिल्म निर्माता और निर्देशक जैक स्नाइडर की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ में एक खास भूमिका भी हासिल कर ली। इसे रिलीज होने में अभी वक्त है।

इसके अलावा हुमा ने अमेरिका में न्यू वेव एक्टर्स की सूची में भी स्थान प्राप्त किया। ‘लैला’ के बारे में हुमा का कहना है, ‘यह रोल मेरे करियर में एक गेम चेंजर रहा है। मैं इस अवसर को पाने पर धन्य महसूस करती हूं और आगे अपने काम के लिए इसी तरह पहचाना जाना चाहती हूं। इस सिरीज ने मुझे अपने अभिनय को प्रस्तुत करने के लिए एक बड़ा मंच दिया।’

वह कहती हैं कि वेब माध्यम ने अपने कंटेंट में बदलाव के साथ-साथ कलाकारों के लिए दुनिया भर के लोगों के साथ काम करने के अभूतपूर्व अवसर खोले हैं। ‘इस मंच पर नए लोगों के प्रवेश से भी कई बदलाव आए हैं। यह बहुत रोमांचक और तेजी से बदलता माध्यम है। आप पूरी तरह से रचनात्मकता के बारे में सोच रहे हैं और पारंपरिक नाटकीय ज्ञान और बाधाओं से निर्धारित नहीं हैं। यह बहुत संतोषजनक स्थिति है।’

हुमा ने यह भी स्वीकार किया कि ‘लैला’ की सफलता के बाद उसे जो वैश्विक मान्यता मिली, उसी वजह से उन्हें स्नाइडर के साथ काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे ‘लैला’ में काम करने का मौका नहीं मिला होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं निर्देशक जैक स्नाइडर के साथ काम कर पाती। यह शानदार अवसर मुझे इसी वजह से मिला और तभी मैं उनके साथ काम कर पा रही हूं, जिनकी मैं इतनी बड़ी प्रशंसक हूं। मेरा ऐसा मानना है कि यह बहुत लोगों के लिए कई अवसर लाएगा और ऐसा लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है। मैं इसे विश्व स्तर पर सामग्री का लोकतंत्रीकरण कहूंगी।’

फिल्म इंडिपेंडेंट द्वारा न्यू वेव एक्टर्स की सूची में शामिल होने पर हुमा उत्साहित और आश्चर्यचकित थीं। वह कहती हैं, ‘यह काफी आश्चर्यजनक था, क्योंकि हम भारत में फिल्में कर रहे हैं और हमको लगता है कि हमारी दुनिया यहीं है...लेकिन यह आपको एहसास दिलाता है कि लोग आपके काम को देख रहे हैं और वे इस बात में रुचि रखते हैं कि आप क्या कर रहे हैं। चाहे वह ‘सेक्रेड गेम्स’ हो या ‘दिल्ली क्राइम’। आज हम जिस तरह के शो कर रहे हैं, वे सभी अंतरराष्ट्रीय शोज में गिने जा रहे हैं और हम वैश्विक दर्शकों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली चीजें बना रहे हैं। यह बहुत अच्छी और गर्व की बात है।’

हालांकि, बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री हुमा अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी कुछ नहीं कहना चाहती हैं। वह बस इतना ही कहती हैं कि इस बारे में निर्माताओं को ही घोषणा करने दी जाए तो बेहतर होगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें