Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hrithik Roshan thanks Lata Mangeshkar for praising his work says ou have increased my value

लता मंगेशकर ने की ऋतिक रोशन के काम की तारीफ, एक्टर ने कहा- आपने मेरा मान बढ़ा दिया

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ऋतिक रोशन की जमकर तारीफ की है। हाल ही में ऋतिक रोशन के दादा रोशन लाल नागरथ की जयंती थी। इस मौके पर लता मंगेशकर ने उनकी याद में उनका फेवरेट गाना...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 16 July 2020 09:01 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ऋतिक रोशन की जमकर तारीफ की है। हाल ही में ऋतिक रोशन के दादा रोशन लाल नागरथ की जयंती थी। इस मौके पर लता मंगेशकर ने उनकी याद में उनका फेवरेट गाना 'रहे ना रहें' सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने रोशन लाल को एक महान संगीतकार बताया और उनके साथ अपने काम को याद किया था।

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''नमस्कार। आज महान संगीतकार रोशनजी की जयंती है। इनका संगीत बहुत ही असरदार और मधुर होता था। हमारे और इनके पारिवारिक सम्बंध थे। मैं उनकी याद को नमन करती हूं। रोशनजी के संगीत में गाया मेरा एक पसंदीदा गीत आप सबके लिए।''

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 14, 2020

 

— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 14, 2020

इस ट्वीट को पढ़कर ऋतिक रोशन इमोशनल हो गए। उन्होंने लिखा, पूरे परिवार की तरफ से आपका शुक्रिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दादाजी का यह गाना उनका भी फेवरेट है। इसके बाद लता ने ऋतिक के काम की भी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''नमस्कार ऋतिक। आपका काम मुझे बहुत अच्छा लगता है, आपके परिवार को मैं हमेशा अपना परिवार समझती हूं। मैं हर साल रोशनजी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके बारे में लिखती हूं। वह सच में एक बहुत बड़े संगीतकार थे।'' 

सलमान खान ने बेहद खास अंदाज में कैटरीना कैफ को किया बर्थडे विश, फैन्स बोले- एक नंबर भाई

— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 15, 2020

इसके जवाब में ऋतिक रोशन ने लिखा ''इन मीठे शब्दों के लिए, बहुत-बहुत शुक्रिया लताजी। आपने यह कहकर मेरा मान बढ़ा दिया है।'' ऋतिक के इस पोस्ट को बहुत पसंद किया जा रहा है। इन दिनों वह घर पर परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें