फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newshrithik roshan instagram post for saba azad captions Happy birthday my love

ऋतिक रोशन ने खुलकर किया सबा आजाद संग प्यार का इजहार! फोटो संग ये बात लिखकर किया बर्थडे विश

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है। ऋतिक ने सबा संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ में उसके साथ एक दिलकश कैप्शन लिखा है।

ऋतिक रोशन ने खुलकर किया सबा आजाद संग प्यार का इजहार! फोटो संग ये बात लिखकर किया बर्थडे विश
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 01 Nov 2023 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऋतिक रोशन का नाम अभिनेत्री-सिंगर सबा आजाद संग जुड़ रहा है लेकिन दोनों ने ही कभी भी सीधे तौर पर इस बारे में कुछ भी कहने से बचते दिखे। हालांकि अब सबा के जन्मदिन पर ऋतिक ने अपने प्यार का खुल्लेआम ऐलान कर दिया है। ऋतिक ने बहुत ही प्यार के साथ सबा को बर्थडे विश किया है।

क्या है ऋतिक रोशन का इंस्टा पोस्ट
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर सबा आजाद को जन्मदिन की बधाई दी है। ऋतिक ने सबा संग अपनी एक प्यारी फोटो शेयर की है, जिस में दोनों सीढ़ियों पर बैठे हैं और कैमरे को देख मुस्कुरा रहे हैं। वहीं सबा आजाद ने ऋतिक का हाथ थामा हुआ है। तस्वीर को शेयर करते हुए ऋतिक ने सबा की तारीफ की है और अपने दिल की बात कही है। इसके साथ ही ऋतिक ने आखिर में लिखा- 'हैप्पी बर्थड माय लव।' ऋतिक के इस पोस्ट पर फैन्स प्यार लुटा रहे हैं।
 

लंबे वक्त से चर्चा में हैं सबा-ऋतिक
बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद बीते कुछ वक्त से खबरों में बने थे। पहले दोनों को साथ में स्पॉट किया गया और फिर सबा को ऋतिक के घर के कार्यक्रमों में भी देखा गया। इसके बाद दोनों वेकेशन एन्जॉय करते नजर आए, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। ऋतिक- सबा ने कई मौकों पर एक दूसरे को सपोर्ट किया और खूब तारीफ भी की, लेकिन सीधे तौर पर प्यार का इजहार कभी नहीं किया। 

फाइटर में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
बात ऋतिक रोशन के प्रोफेशनल फ्रंट की करें तो वो जल्दी ही फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। फिल्म फाइटर में ऋतिक के साथ ही दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी। फाइटर के अलावा ऋतिक के खाते में वॉर 2 शामिल है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर की भी एंट्री हो चुकी है। वहीं सलमान का बतौर टाइगर और शाहरुख का बतौर पठान कैमियो भी हो सकता है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें