फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनसिर्फ 12 दिन चली थी एक्ट्रेस की शादी, पति ने वसीयत में छोड़े 81 करोड़ रुपये

सिर्फ 12 दिन चली थी एक्ट्रेस की शादी, पति ने वसीयत में छोड़े 81 करोड़ रुपये

Pamela Anderson and John Peters Wedding News: पामेला और जॉन की शादी सिर्फ 12 दिन चली थी लेकिन अब उनकी वसीयत से जुड़ा ये शॉकिंग फैक्ट सामने आया है जिसके मुताबिक एक्ट्रेस को मोटी रकम दी जाएगी।

सिर्फ 12 दिन चली थी एक्ट्रेस की शादी, पति ने वसीयत में छोड़े 81 करोड़ रुपये
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 02:35 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस पामेला एंडरसन के एक्स हसबैंड वसीयत में उनके लिए मोटी रकम छोड़कर गए हैं। पामेला ने अपने अभी तक के जीवन में कुल 6 बार शादी कर चुकी हैं और अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह हमेशा ही सुर्खियों में बनी रही हैं। बात करें पामेला एंडरसन के एक्स हसबैंड जॉन पीटर्स की तो वह एक हॉलीवुड प्रोड्यूसर थे और दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था।

पामेला के नाम कर दी 81 करोड़ की रकम
पामेला और जॉन की शादी सिर्फ 12 दिन चली थी लेकिन अब उनकी वसीयत से जुड़ा ये शॉकिंग फैक्ट सामने आया है जिसके मुताबिक एक्ट्रेस को मोटी रकम दी जाएगी। वसीयत के मुताबिक जॉन पामेला से बहुत प्यार करते थे और हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने पामेला एंडरसन के लिए तकरीबन 81 करोड़ रुपये की रकम रख छोड़ी है।

कब हुई थी पामेला-जॉन की पहली मुलाकात?
बता दें कि जॉन और पामेला पहली बार साल 1980 में एक दूसर के करीब आए थे। दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। 20 जनवरी 2020 को दोनों की शादी की खबरें आईं और पता चला कि मलिबू में आयोजित एक प्राइवेट सेरिमनी में जॉन और पामेला एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। पामेला के पब्लिसिस्ट ने खुद यह खबर कंफर्म की थी। यह पामेला की पांचवी शादी थी।

'हर तरफ खूबसूरत लड़कियां हैं, मैं आराम से'
शादी के बाद द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में जॉन ने कहा, "हर तरफ खूबसूरत लड़कियां हैं, मैं आराम से उनमें से कोई चुन सकता था, लेकिन तब मैं सिर्फ पामेला को चाहता था।" यह इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और सीक्रेट शादियों में से एक थी। लेकिन पामेला ने मैरिज सर्टिफिकेट के लिए लीगल पेपर वर्क नहीं कराया। चीजें बिगड़ने लगीं और 1 फरवरी 2020 को दोनों अलग हो गए।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।