रांची (झारखंड) में हो रहे हिन्दुस्तान पूर्वोदय सम्मेलन 2018 में सिंगर मालिनी अवस्थी और एक्टर मनोज तिवारी भी पहुंचे। ये पूर्वोदय का अंतिम और नौवा सत्र है। यहां दोनों कई अहम मुद्दों पर बात करने वाले हैं। लेकिन दोनों ने देवी गीत से इसकी शुरुआत की। मालिनी ने मधुमिता कुमारी और निक्की की तारीफ करते हुए दोनों की हौसलाअफजाई की और उनको डेडीकेट करते हुए गाना गाया। यहां मालिनी ने गुजरात में यूपी-बिहार वालों के साथ हो रहे बर्ताव पर कहा- पूरब के बल पर ही देश में तरक्की आई है।
पेट्रोल की कीमतों में कमी पर बोले मनोज तिवारी
हमने कीमते कम करने की शुरुआत कर दी है। राजस्थान में 4% कम हो गया है
हमने पहले भी चुनाव जीतने के बाद पेट्रोल की कीमतों में कमी की थी
इसके बाद अपने गाने के जरिए मनोज ने कुछ अहम बातें की...
महंगाई पर अब कुछ लिख नहीं पा रहा हूं
मैं अपनी मां से बात करके गाने लिखता हूं
खेलो इंडिया- अगर आप अपने आस-पास खेल का मैदान बनाने को तैयार हैं तो 1 करोड़ हम भी देने को तैयार हैं
खिलाड़ियों का डाइट बढ़ा दिया है
हमारी दादी प्रधानमंत्री नहीं थी और न हीं हमारे पिता जी प्रधानमंत्री थे
हम अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं और देश में सुधार ला रहे हैं
गैस महंगी हो गई लेकिन अब तो बायोगैस का जमाना है
मैंने अपनी मां का स्टिंग किया है उज्जवला गैस को लेकर
मालिनी अवस्थी............
सोशल मीडिया तो अभी 5-6 साल पहले आया है। अपनी अभिव्यक्ति करना गलत बात नहीं है
मैं देश और समाज से संबंधित मुद्दों पर बात करती हूं। मेरे गाने भी इन मुद्दों से जुड़े होते हैं
चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। सन 1995 से प्रस्ताव मिल रहे हैं
मैं अपने गानोँ के जरिए पूरी दुनिया में औरतों की सोच बदलने का बहुत बड़ा काम कर रही हूं
गुजरात में यूपी-बिहार वालों के साथ हो रहे बर्ताव पर बोलीं- पूरब के आदमियों के बल पर ही देश में तरक्की आई है
उनकी मेहनत की कीमत हमारी बहनों ने अपने आंसुओं से चुकाई है
गुजरात में यूपी-बिहार वालों के साथ हो रहे बर्ताव पर बोलीं मालिनी- पूरब के बल पर ही देश में तरक्की आई है
मनोज तिवारी...
गोरखपुर मामले में बोले मनोज तिवारी- वो मैं नहीं था मेरा भूत था। वो कोई और था।
मालिनी - उस समय धतूरा खाए हुए थे मनोज तिवारी।
मनोज-हम 1996 में पहली बार गाना गाए थे
बतौर सांसद अपने काम पर बोले....
मेरी दिल्ली लोकसभा में सेंट्रल स्कूल और नार्थ ईस्ट में रेलवे स्टेशन नहीं था वो बनवाया। 3 हजार छह सौ करोड़ रुपए नितिन गडकरी से लेकर आया हूं
केजरीवाल जी को मनोज की चुनौती- आमने-सामने बैठकर बात करो
दिल्ली वालों से बोले-एयर कंडीशन पर बैठकर सीलिंग तोड़ लोगे
मैंने सच्चाई का काम किया इसके लिए चाहे तो मुझे फांसी चढ़ा दें
मैं अरविंद केजरीवाल की तरह एसी मैं बैठकर सीलिंग पर राजनीति नहीं कर रहा हूं
अमर कॉलोनी में दो लोग मर गए सीलिंग की वजह से।
मालिनी अवस्थी....
मालिनी ने गाया- पूरब मत जाइए हो राजा जी
मेरी अपनी पहचान ही पूरब की वजह से है
छोटे शहर के बड़े शहर- मेरा जन्म कन्नौज में हुआ। गोरखपुर में रहीं आठ बरस तक फिर लखनऊ आई। लेकिन लोगों को हमेशा लगा कि मैं गोरखपुर से हूं।
लोगों के मन में छोटे शहर के लोगों को लेकर पूर्वाग्रह होता है
पूरी देश में लोगों की सोच वहीं होनी चाहिए जो छोटे शहर के लोगों की होती हैं
शहर के हाल ये है-इनवाइट किए जाएंगे तो आएंगे
छोटे शहर की जो मोहल्ला संस्कृति हैं और जो सोच है वो पूरे देश में होनी चाहिए
देश में जिन्होंने भी नाम रोशन किया वो सब गांव से ही आए हैं। चाहे वो खिलाड़ी हो, कलाकार हो या फिर कोई नेता हो
मुझे गर्व है कि मेरा जन्म और पालन पोषण पूरब में हुआ है
मनोज- जब तक पूरब का विकास नहीं होता, विकास अधूरा है।
अगले ओलंपिक तक मधुमिता और निक्की को हर महीने 25-25 हजार देंगे मनोज तिवारी
देवी गीत के साथ ही खत्म हुआ मालिनी और मनोज का सेशन...