हिना खान के इंस्टाग्राम अपडेट्स आए दिन हेडलाइन्स में रहते हैं। बीते कुछ वक्त से वह अपने मालदीव वकेशन की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं। उन्होंने कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें हिना खान रेत में बैठी नजर आ रही हैं। बीते दिनों मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर वायरल हुई थी। हिना की ये तस्वीर मलाइका की याद दिला रही है।
बीच पर हिना का बोल्ड अवतार
हिना खान का इंस्टाग्राम उनकी खूबसूत तस्वीरों से भरा है। वह अपनी रोजाना की एक्टिविटीज से फैन्स को रूबरू करवाती रहती हैं। रीसेंटली उन्होंने पिंक 3-पीस में कई फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वह बीच पर बैठी हैं। हिना खान की इन तस्वीरों पर फैन्स प्यार लुटा रहे हैं।
हिना खान ने दिलाई मलाइका की याद
हिना खान बीते कुछ दिनों से मालदीव में हैं। वहां से उन्होंने अपनी कई शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं। होली पर हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरों के साथ फैन्स को विश किया था। इसमें वह गुलाल लगाए नजर आ रही थीं। बीते दिनों मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें उनका बैक साइड दिख रहा था और बॉडी पर रेत थी।
छोटे पर्दे की फेवरिट बहुओं में से एक
हिना खान छोटे पर्दे की फेवरिट बहुओं में से एक हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से वह लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। वह रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रही हैं। वहीं 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के रोल में भी उनको काफी पसंद किया गया। हिना विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं।