Hindi NewsEntertainment NewsHere is how Lata Mangeshkar gave her blessings to Isha Ambani and Anand Piramal on their wedding

VIDEO: ईशा-आनंद की शादी के बीच जब गूंजी लता मंगेशकर की आवाज, तो कुछ ऐसा था सबका रिएक्शन

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को हो चुकी है। इस शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे, लेकिन आपको बता दें कि इस शादी में एक खास बात भी हुई थी। दरअसल, इस शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसे...

VIDEO: ईशा-आनंद की शादी के बीच जब गूंजी लता मंगेशकर की आवाज, तो कुछ ऐसा था सबका रिएक्शन
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sat, 15 Dec 2018 09:02 PM
हमें फॉलो करें

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को हो चुकी है। इस शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे, लेकिन आपको बता दें कि इस शादी में एक खास बात भी हुई थी। दरअसल, इस शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे। ये वीडियो शादी के मंडप का है जहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने दामाद आनंद पीरामल को मंडप तक ले जाते हैं और वहीं ईशा अंबानी अपने भाइयों के साथ मंडप तक आती हैं।

इस दौरान एक आवाज इस पूरे माहौल को शांत और भावुक कर देती है और वो आवाज है लता मंगेशकर की। दरअसल, इस दौरान लता मंगेशकर की रिकॉर्डिंग चलाई जाती है। कन्यादान के समय जैसे ही ये आवाज सबको सुनाई देती है सब चुपचाप सुनने लगते हैं। लगा मंगेशकर रिकॉर्डिंग के जरिए ईशा और आनंद को शादी की बधाई देते हुए दोनों को आर्शीवाद भी देती हैं। 

इस दौरान नीता अंबानी और मुकेश अंबानी दोनों ही इमोशनल हो जाते हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

तबीयत को लेकर फैली अफवाह, तो लता मंगेशकर ने कही ये बात...

अभी हाल ही में लता मंगेशकर को लेकर ये खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। लेकिन लता मंगेशकर ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि वो ठीक हैं। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'नमस्कार, मेरी सेहत के बारे में कुछ अफवाहें उठ रही हैं, लेकिन आप इन पर विश्वास न करें। मैं बिल्कुल ठीक हूं और अपने घर पर हूं।'

 

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 14, 2018

 

रिटायरमेंट की खबरों पर दिया था ये बयान

कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर के रिटायरमेंट की खबरें काफी आई थीं, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी रिटायरमेंट की खबरें फर्जी हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक गाती रहेंगी। दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लताजी का गाया हुआ मराठी गाना 'अता विश्व्याछा कसां' (Ata Biswyachha Ksan) पोस्ट किया गया था, जिसका अर्थ है 'अब आराम का समय है'। इस गाने को लताजी की रिटायरमेंट से जोड़कर देखा जा रहा था, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई। लता जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है। दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए।

लता मंगेशकर ने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की और क्यों? मुझे यह किसी खाली बैठे बेवकूफ आदमी का काम लगता है। दो दिन पहले मुझे अचानक मेरी रिटायरमेंट को लेकर संदेश और फोन आने शुरू हो गए।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें