Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Helly Shah Facing Discrimination From Bollywood In Cannes Reveals Indian Designers Refused To design her dress - Entertainment News India

हिना खान के बाद अब हेली शाह ने लगाया बॉलीवुड पर भेदभाव करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड पर कई बार भेदभाव करने के आरोप लग चुके हैं। टीवी एक्ट्रेस ने हमेशा इस बारे में खुलकर बात की है। अब हेली शाह ने भी बॉलीवुड पर भेदभाद करने का आरोप लगाया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

हिना खान के बाद अब हेली शाह ने लगाया बॉलीवुड पर भेदभाव करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
Deepali Srivastava लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 May 2022 12:10 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड पर अक्सर टीवी सितारों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगते रहे हैं। कई बार टीवी सेलेब्स इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं और कह चुके हैं कि बॉलीवुड में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पिछले दिनों एक्ट्रेस हिना खान ने बताया था कि कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की तरफ से उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया और उन्हें इंडियन पवेलियन में भी जगह नहीं दी गई। तो वहीं अब इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस हेली शाह का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्हें बॉलीवुड डिजाइनर्स ने काफी परेशान किया और उनके साथ भेदभाव किया गया।

बॉलीवुड पर लगाया भेदभाद का आरोप

सीरियल 'स्वरागिनी' फेम हेली शाह को कान फिल्म फेस्टिवल में भेदभाद का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने इस साल कान में डेब्यू किया था और रेड कार्पेट पर उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था। एक्ट्रेस ने बताया कि, 'टीवी एक्ट्रेस होने के वजह से मुझे कान में नजरअंदाज किया गया, जिसके लिए मुझे बुरा महसूस हुआ।'

डिजाइनर्स ने कपड़े डिजाइन करने से किया मना

एक्ट्रेस हेली शाह ने आगे कहा, 'मैंने इवेंट से करीब एक महीना पहले डिजाइनर्स के साथ डेट फिक्स कर ली थी लेकिन समय आने पर सभी ने मुझे मना कर दिया और किसी ने भी मेरी मदद नहीं की थी। इसकी वजह से मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद मुझे इंटरनेशनल डिजाइनर्स से कॉन्टैक्ट करना पड़ा। मैं इंडियर डिजाइनर्स के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनना चाहती थी।'

हमें दिया गया है टीवी का टैग

हेली शाह ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और उनका मानना है कि पॉपुलर होने के बाद भी हमें बॉलीवुड एक्टर्स की तरह नहीं समझा जाता। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कई बार इस तरह की परेशानियों को झेला है लेकिन मैंने कभी इसके बारे में कहा नहीं। हम सभी को टीवी का टैग दिया गया है। अगर मैं किसी फिल्म के लिए ऑडिशन भी देते जाती हूं तो लोग मेरा रिज्यूम देखकर कहते हैं ओह..आपने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, यहां पर नहीं हो पायेगा। मुझे लगता है टीवी सेलेब्स को बराबरी मिलने का रास्ता अभी काफी लंबा है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें