फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsHello Awards 2022 Netizens worried about Kiara Advanis shocking reaction after Sidharth Malhotra helps Kriti Sanon on the red carpet watch video Entertainment News India

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने और कियारा आडवाणी के बीच हुई लड़ाई? वजह बनी कृति सेनन की ये ड्रेस

बीती रात ही मायानगरी में हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 20222 (Hello Hall Of Fame Awards) का आयोजन किया गया है। इस अवॉर्ड शो में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। विकी कौशल, कार्तिक आर्यन, करण...

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने और कियारा आडवाणी के बीच हुई लड़ाई? वजह बनी कृति सेनन की ये ड्रेस
Garima Singhटीम, लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 07:45 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बीती रात ही मायानगरी में हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 20222 (Hello Hall Of Fame Awards) का आयोजन किया गया है। इस अवॉर्ड शो में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। विकी कौशल, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, रेखा, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सेनन समेत कई सितारों इस अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर खूब धमाल मचाया। हेलो अवॉर्ड्स 2022 (Hello Awards 2022) से सामने आए तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के वीडियो तो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल एक वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस कृति सेनन की ड्रेस संभालते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में अपनी कार की ओर जाते हुए कियारा आडवाणी ऐसा रिएक्शन देती हैं कि अब लोग बार-बार पूछ रहे हैं, 'क्या वह सिद्धार्थ मल्होत्रा से नाराज हैं?'


क्या है मामला?
हैलो अवॉर्ड्स 2022 के रेड कारपेट पर कृति सेनन ने सिंड्रेला जैसी खूबसूरत ड्रेस पहनकर एंंट्री मारी। इस दौरान मीडिया के सामने पोज देते वक्त कृति को अपनी ड्रेस संभालने के लिए कुछ लोगों को बुलाना पड़ा। वहां मौजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मस्ती-मस्ती में कृति सेनन की ड्रेस को पकड़कर उनकी मदद करने लगे। दूसरे वीडियो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अवॉर्ड शो खत्म होने के बाद का है। इस वीडियो में भीड़ से घिरे सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी गाड़ी की ओर जाते हुए कियारा आडवाणी से कुछ कहते हैं लेकिन वह सुन नहीं पाती है। बस फिर क्या...लोगों ने अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, 'सिद्धार्थ ने कृति की ड्रेस संभाली और इसी वजह से लगता है कि कियारा नाराज हो गई हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'सिद्धार्थ बेटे अब तुम गए...।'

यह भी पढ़ें- इन 11 फ्लॉप फिल्मों से डूबने वाला था आमिर खान का करियर, फिर यूं मारा था मौके पर चौका

कियारा-कृति-सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी दफा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को फिल्म शेरशाह में देखा गया है। जल्द ही कियारा आडवाणी फिल्म जुग जुग जियो, गोविंदा नाम मेरा और भूल भुलैया 2 में नजर आने वाली हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा, थैंक गॉड और मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। कृति सेनन के पास इस वक्त कई फिल्में हैं। जल्द ही वह अक्षय कुमार की बच्चन पांडे में नजर आएंगी। इसके अलावा कृति के पास गनपत, हीरोपंती 2, आदिपुरुष, भेड़िया और कभी ईद कभी दीवाली जैसी फिल्में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें