धूमधाम से मनाया गया सलमान खान की मां सलमा का 80वां जन्मदिन, हेलन ने किया डांस, INSIDE फोटोज वायरल
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की मां सलमा खान (Salma Khan) के 80वें जन्मदिन को काफी स्पेशल अंदाज में मनाया गया, जिसके इनसाइड फोटोज अब सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और फैन्स पसंद कर रहे हैं।

इस खबर को सुनें
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की मां सलमा खान (Salma Khan) के 80वें जन्मदिन को काफी स्पेशल अंदाज में मनाया गया, जिसके इनसाइड फोटोज अब सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और तेजी से वायरल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिन में सिंगर ने पार्टी की झलक और बाकी लोगों के लुक्स दिख रहे हैं। हर्षदीप के फोटोज में सलमा खान से लेकर हेलन (Helan) और अर्पिता तक (Arpita) नजर आ रही हैं।
क्या है हर्षदीप का पोस्ट
हर्षदीप ने सलमा खान के जन्मदिन इवेंट पर परफॉर्म किया और उसके बाद कुछ फोटोज शेयर किए हैं। हर्षदीप ने सलमा, हेलन, अर्पिता और अलवीरा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं एक फोटो में हर्षदीप के साथ ही उनके पति मनकीत सिंह भी नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर हर्षदीप काले कपड़ों में काफी दिलकश नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीरों के साथ कैप्शन में हर्षदीप ने ये भी बताया कि पार्टी कैसी रही।
हेलन ने किया डांस...
हर्षदीप ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ये वाकई में काफी खास और प्यारा रहा कि मुझे सलमा खान जी के 80वें जन्मदिन पर परफॉर्म करने का मौका मिला। अलवीरा और अर्पिता इतना प्यारे रहे कि मुझे लगा कि मैं भी इस परिवार का हिस्सा हूं। वहीं हेलन जी से मिलना और उन्हें उनकी लीजेंड गानों पर डांस करते देखना भी किसी भी तरह से कम नहीं रहा। इस प्यार और अहसास के लिए सभी का शुक्रिया।'याद दिला दें कि सलीम खान ने 1964 में सलमा से शादी की थी। सलीम और सलमा के बेटों का नाम सलमान, सोहेल और अरबाज है।
हर्षदीप के हिट गाने
बता दें कि हर्षदीप कौर के नाम कई अच्छे गाने हैं, जिन्हें दर्शक और फैन्स काफी पसंद करते हैं। ये जवानी है दीवानी का कबीरा, प्रेम रत्न धन पायो का जलते दीए, रईस का जालिमा और आलिया भट्ट की राजी का दिलबरो सहित कई और गानों को अपनी आवाज देकर हर्षदीप ने दिल जीता है। हर्षदीप के गानों का फैन्स को इंतजार रहता है और वो उन्हें काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर भी हर्षदीप अक्सर अपने गाने शेयर करती हैं।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात सलमान खान की करें तो उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी तगड़ा है। 300 करोड़ के क्लब में 4 फिल्में सिर्फ सलमान खान की हैं, हालांकि उनके हालिया रिलीज अंतिम और उसके पहले राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं बात सलमान खान की करें तो 'दबंग' खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किक 2, किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो होगा। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।