दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा? क्रिसमस की तस्वीरें देख शॉक्ड रह गए फैंस
डांसर मॉडल नताशा स्टैनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपना क्रिसमस खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। दोनों के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन वायरल...
डांसर मॉडल नताशा स्टैनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपना क्रिसमस खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। दोनों के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। लेकिन वायरल हो रही तस्वीरों में फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस किया है जो उन्हें एक्साइटेड कर रहा है। क्रिसमस की फोटोज में हार्दिक पांड्या और नताशा साथ में खड़े दिख रहे हैं और इनमें नताशा स्टैनकोविक का बेबी बंप साफ दिखाई पड़ रहा है। तो क्या नताशा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं?
हार्दिक-नताशा ने फिर सुनाई गुड न्यूज?
कपल ने अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया। हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की झलकियां शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ ही ऐसा लगता है कि हार्दिक और नताशा ने एक बड़ी गुड न्यूज फैन के साथ शेयर कर दी है। कॉमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस नताशा के प्रेग्नेंट होने की बात कह रहे हैं।
कैप्शन में नहीं दिया डिलीवरी का हिंट
हालांकि कपल ने इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया है। ना तो कैप्शन में और ना ही फोटो के ऊपर नताशा या हार्दिक ने इस बारे में कुछ लिखा है। हार्दिक और नताशा दोनों के फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए फैन पेजों पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में हार्दिक-नताशा और अन्य लोग क्यूट पपीज को गोद में लिए दिखाई नजर आ रहे हैं।
कुछ ने की तारीफ, कुछ ने किया ट्रोल
कई यूजर्स ने जहां हार्दिक और नताशा को शुभकामनाएं दी हैं वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक ट्रोल ने लिखा, 'दूसरा भी तैयार हो गया आने के लिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दोबारा? फिर से प्रोग्रेस में। बढ़िया है।' इसी तरह एक अन्य शख्स ने लिखा, 'हार्दिक भाई डिलीवरी बहुत फास्ट देते हैं। दूसरा मुन्ना आने की तैयारी में है।'