Box Office: प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'हनुमान' ने तोड़ा अपनी ही कमाई का रिकॉर्ड, लागत से 6 गुना ज्यादा कमा चुकी है फिल्म
Hanuman Box Office Collection Day 10: साउथ से स्टार एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर रोज नए कीर्तिमान बनाती नजर आ रही है। प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले इसने अपनी ही कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा।

साउथ के स्टार एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' को देशभर में बन रहे माहौल का पूरा फायदा मिलता दिखाई पड़ रहा है। अयोध्या में राम मंदिर के भीतर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस करती दिखाई पड़ी। आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने रिलीज डेट के बाद पहले वीकेंड में अपने ही द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को 21 जनवरी को तोड़ दिया है। फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कमाई 130 करोड़ 95 लाख रुपये हो चुकी है।
पहले हफ्ते में कर लिया था इतना कलेक्शन
तो चलिए जानते हैं फिल्म की कमाई का अभी तक का ग्राफ और कैसे इस फिल्म ने प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले अपने ही बनाए रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 8 करोड़ रुपये था और रिलीज के बाद पहले रविवार को इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म की कमाई का ग्राफ 15 करोड़ रुपये तक आया लेकिन कभी भी 16 करोड़ से ऊपर नहीं गया। पहला हफ्ता खत्म होने तक फिल्म कुल 99 करोड़ 85 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी थी।
हनुमान की कमाई ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
इसे सबसे शानदार रिस्पॉन्स तेलुगू वर्जन से मिला जहां से इसने 73 करोड़ 89 लाख रुपये पहले हफ्ते में कमा लिए। दूसरा सबसे शानदार रिस्पॉन्स हनुमान को हिंदी वर्जन से मिला और इसने 24 करोड़ 5 लाख रुपये कमाए। तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन से फिल्म की कमाई क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रही। फिल्म की कमाई से जुड़े आंकडे़ जारी करने वाले प्लेटफॉर्म Sacnilk ने बताया कि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 14 करोड़ 6 लाख रुपये रहा और रविवार को इसने 16 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए हैं।
लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई कर चुकी फिल्म
यानि फिल्म ने खुद का ही बनाया उच्चतम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की कुल कमाई 130 करोड़ 95 लाख हो चुकी है जो कि इसकी लागत से कई गुना ज्यादा है। मालूम हो कि IMDb पर 10 में से 8.7 रेटिंग पाने वाली इस फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ रुपये है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से 6 गुना से भी ज्यादा का बिजनेस करके साबित कर दिया है कि कॉन्टेंट अच्छा हो तो लोग कम बजट वाली फिल्में देखने जाने में भी संकोच नहीं करते हैं। फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्म का डंका बजता दिखा।