Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gulshan Grover revealed that due to this the family was embarrassed

गुलशन ग्रोवर का खुलासा, बताया इस वजह से परिवार होता था शर्मिंदा

बॉलीवुड की कई फिल्मों में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदारों के जरिये अभिनेता गुलशन ग्रोवर को ‘बैड मैन’ का तमगा मिल चुका है। लेकिन उनकी इस लोकप्रियता का एक दूसरा पहलू भी है। अभिनेता बताते हैं...

Sushmeeta Semwal संगीता यादव, नई दिल्ली Sun, 6 Oct 2019 03:56 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड की कई फिल्मों में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदारों के जरिये अभिनेता गुलशन ग्रोवर को ‘बैड मैन’ का तमगा मिल चुका है। लेकिन उनकी इस लोकप्रियता का एक दूसरा पहलू भी है। अभिनेता बताते हैं कि कैसे एक समय पर लोगों ने यह विश्वास करना शुरू कर दिया था कि उनका व्यक्तित्व असल जिंदगी में भी उसी प्रकार का है। यहां तक कि उनके माता-पिता भी एक के बाद एक उनके नेगेटिव रोल को देखकर चिंतित होने लगे थे।

अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे गुलशन कहते हैं, ‘मेरे माता-पिता मुझे बैड मैन के किरदार में देखकर बहुत शर्मिंदा हुए थे। वह बहुत निराश थे और मेरी मां मुझे लेकर काफी चिंतित थीं और रोती रहती थीं।’ 63 वर्षीय अभिनेता कहते हैं, ‘जब मैं छोटा था, तब मैं अपनी मां के साथ रोज सुबह गुरुद्वारा जाता था। हर कोई मुझे अच्छा बच्चा मानता था। कॉलेज के समय में मैं गुरुद्वारे में ‘कार सेवा’ करता और लंगर बांटा करता था। लोग मुझे एक आदर्श बेटे और अच्छे इंसान के रूप में जानते थे।’

लेकिन गुलशन को अचानक एक नेगेटिव किरदार में  देखना उनके लिए चौंका देने वाला था। वह कहते हैं, ‘जब उन्होंने मुझे फिल्म ‘अवतार’ (1983) में चन्दर के किरदार में देखा, जो अपने माता-पिता की इज्जत नहीं करता और उन्हे छोड़कर चला जाता है। लोगों को लगा कि यही हादसा मेरे माता-पिता के साथ असल जिंदगी में हुआ है। मेरे आस-पड़ोस में रहने वाले लोग जब मेरी मां से गुरुद्वारे के बाहर मिलते थे, तो उस दौरान मेरी मां को यह बात लोगों को समझाने में बड़ी मुश्किल हुई कि गुलशन ऐसा नहीं है। वह पहले वाला ही गुलशन है। उसका फोन आता है और उससे रोज बात होती है।’

और जब गुलशन घर आये तो उनकी मां उन्हें लोगों से मिलाने के लिए गुरुद्वारा लेकर गईं। वह कहते हैं, ‘मेरी मां लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहती थीं कि मैं अभी भी पहले जैसा अच्छा लड़का हूं और जीवन में बहुत अच्छा कर रहा हूं। हालांकि स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार निभाने की वजह से मैं बदनाम हो गया था, लेकिन मैं इससे खुश था, क्योंकि मैं इन किरदारों को बहुत ही अच्छे से निभा रहा था और इन्हीं किरदारों से मैंने इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बना ली थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें