बॉलीवुड में बीते दिनों एक के बाद एक कई सेलेब्रिटीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद धीरे-धीरे सभी के कोरोना से उबरने की खबरें आ रही हैं। हाल ही में अभिनेता गोविंदा ने अपने अलग स्टाइल में कोरोना पर अपना हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके बााद उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं गोविंदा के इस हेल्थ अपडेट वाले पोस्ट पर रणवीर सिंह का भी मस्त रिएक्शन आया है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि गोविंदा ने कोरोना को मात देदी है।
गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में गोविंदा का एक वीडियो भी दिख रहा है। इस वीडियो में गोविंदा जबरदस्त स्टाइल में दरवाजे के बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के जरिए गोविंदा ने जानकारी दी है कि वो कोरोना से बाहर निकलकर वापस लौट आए हैं। इसमें गोविंदा काला चश्मा लगाए हुए और कलरफुल टी-शर्ट पहने स्वैग भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। यहां देखें गोविंदा द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए गोविंदा ने लिखा- 'Apun aa gayela hain'... इसके साथ ही #testednegative हैशटैग के जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आ गया है। इस पोस्ट पर गोविंदा के फैंस ने कमेंट करते हुए खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही अभिनेता रणवीर सिंह ने भी कई इमोजी कमेंट में शेयर किए हैं। जिनमें एक क्राउन है और बाकी आंखों में दिल वाले इमोजी हैं। गोविंदा का ये अंदाज सभी को पसंद आ रहा है।