1993 की सबसे बड़ी हिट का हीरो था एक बंदर, शाहरुख-सनी देओल की मूवी को दी थी कमाई में मात
Box Office Trivia: कई फिल्में जिनसे जरा भी उम्मीद नहीं होती, अक्सर कमाल कर जाती हैं। ऐसी ही फिल्म थी 1993 में आई आंखें। यह उस साल की सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इसका स्टार एक बंदर था।

शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को मात देने की रेस में हैं। 1993 में इन दोनों एक्टर्स की फिल्म ने ऐसी मूवी से पिछड़ गई थी जिसमें बंदर ने अहम किरदार निभाया था। इस बंदर के इतने ठाठ थे कि मूवी के असली हीरो इसे सुपरस्टार मानने लगे थे। बंदर की सिर्फ ही एक्टर्स से ज्यादा नहीं थी बल्कि वह ऐशोआराम के मामले में भी आगे था। हम बात कर रहे हैं गोविंदा, चंकी पांडे स्टारर आंखें की। यहां जानते हैं कि फिल्म ने उस साल कितनी कमाई की थी और कौन सी फिल्मों को पछाड़ा था।
फिल्म में बजरंगी बंदर ने दिखाया था कमाल
ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता... आंखें फिल्म का यह गाना तो आपको जरूर याद होगा। इस फिल्म में एक और गाना है, बड़े काम का बंदर...। गाने में गोविंदा और चंकी पांडे बंदर की खूबियां गिनवाकर उसकी कई एक्टर्स से तुलना करते हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इस बंदर के ठाठ किसी हीरो से कम नहीं थे। फिल्म में बंदर का नाम बजरंगी था और यह साउथ से लाया गया था।
लग्जरी होटल में रुका था बंदर, थे 6 असिस्टेंट
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में चंकी पांडे बता चुके हैं, वह बहुत महंगा बंदर था और साउथ से लाया गया था। बंदर को मुझसे और गोविंदा से ज्यादा पैसे मिले थे। वह 6 असिस्टेंट्स के साथ फ्लाइट से आता था। वह बड़ा स्टार था जो कि होटल सन ऐंड सैंड में रुकता था। इसकी वजह से सेट पर अजीब-अजीब चीजें होती थीं लेकिन सब इसे प्यार करते थे।
1993 में बॉक्स ऑफिस पर छाई थीं ये मूवीज
फिल्म आंखें 1993 की ब्लॉकबस्टर थी। इसमें कादर खान, गोविंदा और राज बब्बर के डबल रोल थे। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि साल 1993 में कई बड़ी फिल्में आई थीं। इनमें आंखें सुपर ब्लॉक बस्टर थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कमाई 2,74,58,45,840 रुपये थी। दूसरा नंबर था खलनायक का। 2,40,78,08,290 रुपये कमाकर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। तीसरा नंबर था सनी देओल और शाहरुख खान स्टारर डर का। इसने 1,91,43,60,020 रुपये कमाए थे। ये फिल्मों की टोटल नेट कमाई है।
