Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Google Trends Pakistani viewers stay away from Bollywood movies

Google Trends: बॉलीवुड की फिल्मों से दूर रहे पाकिस्तानी दर्शक, अब इस टीवी शो पर हैं फिदा

साल 2019 की शुरुआत में पुलवामा और एयर स्ट्राइक का असर भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर पड़ा तो इससे प्रभावित हुए बिना बॉलीवुड भी नहीं रहा. हिंदी फिल्मों के प्रति पाकिस्तानियों की दिवानगी जहां साल...

Google Trends: बॉलीवुड की फिल्मों से दूर रहे पाकिस्तानी दर्शक, अब इस टीवी शो पर हैं फिदा
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2019 06:53 PM
हमें फॉलो करें

साल 2019 की शुरुआत में पुलवामा और एयर स्ट्राइक का असर भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर पड़ा तो इससे प्रभावित हुए बिना बॉलीवुड भी नहीं रहा. हिंदी फिल्मों के प्रति पाकिस्तानियों की दिवानगी जहां साल 2018 में सिर चढ़कर बोल रही थी वहीं 2019 में उतर गई. गूगल ट्रेंड के मुताबिक साल 2018 में पाकिस्तानियों द्वारा सर्च की गई टॉप 10 फिल्मों में 7 हिंदी यानी बॉलीवुड की थीं जबकि साल 2019 में केवल 2 फिल्में ही टॉप 10 सर्च में जगह बना पाई हैं. फिल्मों को छोड़ पाकिस्तानी दर्शकों ने बिग बॉस 13 और मोटू-पतलू को ज्यादा सर्च किया. जहां तक फिल्मों की बात करें तो कबीर सिंह और गली ब्वॉय को ही पाकिस्तानी दर्शकों ने रूचि दिखाई. 

पाकिस्तान में टॉप 10 गूगल सर्च 2019 (फिल्म व टीवी कार्यक्रम)  2018
1 एवेंजर एंडगेम रेस 3
2 बिग बॉस 13 संजू
3 अहदे वफा टाइगर जिंदा है
4 सुनो चंदा सीजन 2 बागी 2
5 कबीर सिंह ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान
6 कैप्टन मार्वल डंकी किंग
7 मेरे पास तुम हो एवेंजर इनफीनिटी वार
8 मोटू-पतलू 2019 ब्लैक पैंथर
9 भरोसा प्यार तेरा हेट स्टोरी 4
10 गली ब्वॉय पदमावती

अगर 2018 और 2019 में पाकिस्तानी यूजर्स के गूगल सर्च की तुलना करें तो अंतर साफ दिखता है. 2018 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा रेस 3 और  संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू सर्च की गई. वहीं इस साल हॉलीवुड की फिल्म एवेंजर एंडगेम को लोगों ने खोजा.

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें