अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा संग कैसे हैं जॉर्जिया एंड्रियानी के रिश्ते? कहा- 'उन्होंने भी जीरो से..'
अरबाज खान को जॉर्जिया एंड्रियानी बीते करीब चार सालों से डेट कर रही हैं। ऐसे में अब जॉर्जिया एंड्रियानी ने न सिर्फ अरबाज संग बल्कि उनकी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग उनके रिश्ते पर भी बात की है।

इस खबर को सुनें
एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं, हालांकि वो अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करती हैं। अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) को जॉर्जिया एंड्रियानी बीते करीब चार सालों से डेट कर रही हैं और ये दोनों अक्सर साथ में स्पॉटिड होते हैं। ऐसे में अब जॉर्जिया एंड्रियानी ने न सिर्फ अरबाज संग बल्कि उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग उनके रिश्ते पर भी बात की है।
जॉर्जिया के साथ अरबाज और अर्जुन के साथ मलाइका का रिलेशन
जॉर्जिया संग रिलेशनशिप में आने से पहले अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा साथ थे। मलाइका और अरबाज 1998 से 2017 तक साथ थे, लेकिन कुछ सालों पहले दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद एक ओर जहां मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गईं तो दूसरी ओर अरबाज खान, जॉर्जिया को डेट करने लगे। अरबाज और जॉर्जिया करीब 4 सालों से रिलेशनशिप में हैं।
मलाइका को एडमायर करती हैं जॉर्जिया
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो मलाइका से मिली हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार वो मलाइका से मिली हैं। वहीं मलाइका संग उनके रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'मुझे वो बेहद पसंद हैं और उनकी जर्नी काबिल ए तारीफ है। उन्होंने भी जीरो से ही शुरुआत की थी, वो एक मॉडल थीं और फिर धीरे धीरे अपनी पहुंच को बड़ा किया। मेरे लिए वो एक ऐसी शख्स हैं, जिनको मैं एडमायर करती हूं।'
ऐज गैप पर क्या बोले सिद्धार्थ...
बता दें कि जॉर्जिया और अरबाज की उम्र में 22 साल का अंतर है, जिसकी वजह से कई बार इन्हें ट्रोल भी किया जाता है। ऐज गैप पर अरबाज ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा था, 'हमारे बीच उम्र में एक बड़ा अंतर है, लेकिन हमें कभी ये महसूस नहीं हुआ। मुझे लगता है कि हम (जॉर्जिया और अरबाज) ऐसे फेज में हैं, जहां हम इस बारे में सोचते हैं कि हम इसे कैसे आगे ले जा सकते हैं। हालांकि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।'