Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gauri Khan share video of AbRam enjoys his birthday with Shah Rukh Khan

पापा शाहरुख खान से हॉरर स्टोरीज सुनते हुए बेटे अबराम ने मनाया बर्थडे, गौरी ने शेयर किया वीडियो

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम का बुधवार को 7वां बर्थडे था। गौरी ने अब अबराम का शाहरुख के साथ वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख, अबराम को हॉरर स्टोरीज सुना रहे हैं। वीडियो में अबराम...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 28 May 2020 04:48 PM
हमें फॉलो करें

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम का बुधवार को 7वां बर्थडे था। गौरी ने अब अबराम का शाहरुख के साथ वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख, अबराम को हॉरर स्टोरीज सुना रहे हैं। वीडियो में अबराम बड़े ही ध्यान से पापा से कहानी सुन रहे हैं। दोनों पापा-बेटे की केमिस्ट्री वीडियो में बहुत ही क्यूट लग रही है। गौरी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हॉरर स्टोरीज सुनते हुए अबराम अपने फेवरेट इंसान के साथ।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही सुहाना ने अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। सुहाना ने बर्थडे पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर की थीं जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

 

फैन्स से की थी स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों की मदद करने की अपील...

देश में कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। कई सितारों ने पीएम और सीएम केयर्स फंड में डोनेशन के रूप में बड़ी-बड़ी रकम दी हैं। वहीं कई सेलिब्रिटीज जरूरतंदों की सहायता करते भी नजर आ चुके हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान भी लोगों की बढ़-चढ़कर हेल्प कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लोगों से इस जंग में हिस्सा लेने के लिए कहा है। 

शाहरुख ने अपने फाउंडेशन मीर के माध्यम से लोगों से खास अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'आइए, कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों को पीपीई और अन्य जरूरी चीजें देकर उन्हें सपोर्ट करें। थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है।'

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 14, 2020

गौरतलब है कि शाहरुख ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में सहायता राशि दी। इसके अलावा उन्होंने मेडिकल स्टाफ को 25,000 पीपीई किट्स उपलब्ध करवाईं। शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने भी जरूरतमंदो में भोजन के 95 हजार पैकेट बंटवाए थे। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने के लिए बीएमसी को सौंप दिया है। 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें