बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों पति जैद दरबार के साथ मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। वह अक्सर पति के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब जैद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 'कहो ना प्यार है' सॉन्ग पर गौहर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
जैद ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''मैं तेरा हीरो। हम फिल्मी है।'' इस वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा, 'बहुत क्यूट आप दोनों को बहुत सारा प्यार।' दूसरे फैन ने कमेंट किया कि 'जैद, गौहर से ज्यादा शर्मीले हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'अल्लाह आप दोनों को इसी तरह रखे।'
बॉलीवुड में फेवरेटिज्म पर फूटा सिंगर अखिल का गुस्सा, कहा- बहुत से लोगों को नहीं मिलता मौका
मालूम हो कि जैद और गौहर ने पिछले साल 25 दिसंबर को मुंबई में शादी की थी। उस दौरान उनके वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हुए थे। शादी के बाद हाल ही में गौहर और जैद हनीमून मनाने के लिए उदयपुर गए थे।
जैद दरबार संग शादी को लेकर गौहर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने जब जैद दरबार से पहली मुलाकात की थी तो अपने उस आइडिया को गलत मानने लगी कि मुझे कभी किसी के साथ नहीं रहना। लेकिन मुझे लगा कि वह काफी अलग हैं। इसकी वजह यही थी कि मैं उसके जैसे किसी व्यक्ति से कभी मिली ही नहीं थी। मुझे लगा कि वह कोई मेरे जैसा ही व्यक्ति है।'
Bigg Boss 14: शो में फिर होगी राहुल महाजन की एंट्री, इस कंटेस्टेंट को करेंगे सपोर्ट
गौहर खान ने कहा था, 'विचार, व्यहार, बैकग्राउंड और स्वभाव के लिहाज से हम दोनों में काफी समानताएं हैं। इसलिए मैं जानती थी कि हमारी दोस्ती काफी अच्छी रहेगी। हमें मिले हुए सिर्फ एक महीना ही हुआ था कि उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। हमारी रिलेशनशिप बहुत तेजी से आगे बढ़ी थी। इसके अलावा हमारा कोई विचार नहीं था।' प्रोफेशनल तौर पर बात करें तो गौहर खान हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' में नजर आई थीं।