आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ फिर रोमांस करती दिखेंगी सारा अली खान? गैसलाइट एक्ट्रेस ने दिया सीधा जवाब
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan), अब साथ में नहीं हैं और उनका रिलेशनशिप खत्म हो चुका है। लेकिन क्या सारा, कार्तिक संग दोबारा काम करेंगी, इस पर एक्ट्रेस ने सीधा जवाब दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट (Gaslight) को लेकर चर्चा में हैं और वो जोर शोर से इसका प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म में सारा के साथ ही विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह लीड रोल्स में हैं। सारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया और पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार चर्चा में रहती हैं। एक वक्त पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान साथ थे, लेकिन फिर ये रिश्ता खत्म हो गया। ऐसे में कार्तिक संग दोबारा काम करने पर सारा ने रिएक्ट किया है। खबरें थीं कि सारा, कार्तिक के साथ आशिकी 3 में नजर आएंगी। इस पर भी सारा ने जवाब दिया है।
सारा को नहीं ऑफर हुई फिल्म
कुछ वक्त पहले फिल्म आशिकी 3 का आधिकारिक ऐलान किया गया था, जिसने फैन्स को एक्साइटिड कर दिया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे, हालांकि एक्ट्रेस के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया था। अरिजीत सिंह की आवाज में 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम' के टीजर के साथ आशिकी 3 खूब ट्रेंड हुआ था। उस वक्त ऐसा भी सुननने को मिला था कि फिल्म में कार्तिक के साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। ऐसे में अब गैसलाइट के प्रमोशन के दौरान सारा ने जूम टीवी से बातचीत में कहा,'देखो, मैं आशिकी 3 में कार्तिक के साथ काम करना पसंद करूंगी, लेकिन मुझे वो फिल्म ऑफर ही नहीं हुई है।'
कार्तिक और सारा का रिलेशनशिप
बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक वक्त पर रिलेशनशिप में थे। दोनों को मिलवाने का क्रेडिट रणवीर सिंह को जाता है, वहीं फिल्म लव आजकल के दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया। कार्तिक और सारा को फैन्स प्यार से सार्तिक कहने लगे और दोनों अक्सर एक साथ नजर आते। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। रिलेशनशिप खत्म होने के बाद भी कार्तिक और सारा अच्छे दोस्त हैं और कई बार साथ स्पॉटिड हो चुके हैं। फैन्स को उम्मीद है कि शायद दोनों एक बार फिर साथ हो जाएं।
सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सारा अली खान जल्दी ही विकी कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। वहीं इन दिनों सारा विक्रांत मैसी और चित्रांगदा स्टारर गैसलाइट को लेकर खबरों में हैं। इनके अलावा, सारा की अपकमिंग लिस्ट में 'ऐ वतन मेरे वतन' भी शामिल है। गौरतलब है कि सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो सिम्बा, लव आज कल और कुली नंबर वन में जलवा बिखेरती नजर आईं। वहीं आखिरी बार वो फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं। अक्षय कुमार और धनुष के साथ उनकी कैमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद भी किया था।