'Gadar' की रिलीज पर बंपर ऑफर, ₹75 में थिएटर जाकर देखिए फिल्म, मिलेगी 'एक के साथ एक फ्री' टिकट
Gadar Movie Re-Release Offers: सनी देओल और अमीशा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म 'गदर' की टिकट बुक कर रहे हैं तो पहले ये ऑफर्स जान लीजिए जिनके दम पर आप बहुत सस्ते में यह फिल्म देखकर आ सकते हैं।

सनी देओल और अमीशा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' फिर एक बार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। साल 2001 में आई यह ब्लॉकबस्टर मूवी अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी एक कमाल की क्रिएशन है जिसमें अमरीश पुरी की अदाकारी ने चार चांद लगा दिए थे। फिल्म 'गदर-2' की रिलीज से पहले मेकर्स ने पुरानी गदर को एक बार फिर से दर्शकों के लिए फिर से रिलीज करने का मन मनाया है। यह फिल्म 9 जून (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जो लोग यह फिल्म देखने जाने का मन बना रहे हैं उनके लिए एक गुड न्यूज यह है कि मेकर्स इस फिल्म पर कई तरह के डिस्काउंट दे रहे हैं।
फैंस के लिए मेकर्स ने खोला ऑफर्स का पिटारा
खबर है कि प्रोड्यूसर्स ने तय किया है कि वो टिकटों की कीमत 150 रुपये से ऊपर नहीं जाने देंगे। यानि आप फिल्म किसी भी थिएटर में देखें, मेकर्स तय करेंगे कि हर कोई 150 रुपये तक की अधिकतम कीमत पर ही टिकट बेचे। इतना ही नहीं फिल्म की टिकटें खरीदने पर ऑफर एक और भी है। जब भी आप फिल्म की टिकट खरीदेंगे तो आपको 'एक टिकट पर एक टिकट फ्री' मिलेगी। यानि यहां मेकर्स ने Buy 1 and Get 1 Free का ऑफर देकर फैंस की लॉटरी खोल दी है।
'गदर' पार्ट-1 से जुड़ी होगी पार्ट-2 की कहानी
यानि 2 लोगों को यह फिल्म देखकर आने के लिए सिर्फ 75 रुपये प्रति व्यक्ति की लागत आएगी। बता दें कि कयास ये लगाए जा रहे हैं कि 11 अगस्त को फिल्म 'गदर' रिलीज करने से पहले मेकर्स पुरानी कहानी को दर्शकों के दिमाग में ताजा कर देना चाहते हैं याकि पार्ट-2 की कहानी से रिलेट करने में उन्हें परेशानी ना आए। बता दें कि गदर-2 में मेकर्स ने एक्शन से लेकर थ्रिलर तक सब कुछ दोगुना करने की कोशिश की है, लेकिन देखना होगा कि मेकर्स की यह प्लानिंग कितनी कारगर रहती है।
अमरीश पुरी की जगह अब कौन होगा विलेन?
दर्शकों के दिमाग में यह उधेड़बुन भी लगातार चल रही है कि अमरीश पुरी की जगह कौन लेगा। 'गदर' में अमरीश पुरी ने सकीना के पिता का रोल प्ले किया था जो आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है। पूरे 12 साल बाद गदर का जब दूसरा पार्ट मेकर्स ला रहे हैं तो ऐसे में देखना होगा कि जिस भी शख्स को मेकर्स ने अमरीश पुरी की जगह कास्ट किया है वो अपने रोल के साथ कितना न्याय कर पाता है।
