फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsGadar Ek Prem Katha Not Amisha Patel Kajal Devgn was first choice for sakeena singh

400 ऑडिशंस के बाद मिली थी 'गदर' की सकीना, अमीषा नहीं ये एक्ट्रेस थी डायरेक्टर की पहली पसंद

Gadar Unknown Fact: साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म गदर ने एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट अगस्त में रिलीज होने वाला है।

400 ऑडिशंस के बाद मिली थी 'गदर' की सकीना, अमीषा नहीं ये एक्ट्रेस थी डायरेक्टर की पहली पसंद
Vartika Tolaniलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' एक बार फिर सुर्खियों में है। गदर-2 की रिलीज से पहले दर्शकों की यादें ताजा करने के मकसद से साल 2001 में आई 'गदर एक प्रेम कथा' को एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज किया गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट तो रही ही थी, साथ ही इसने सनी देओल और अमीषा पटेल को देशभर में प्यार भी दिलाया था। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अमीषा पटेल इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं? जानिए पूरा किस्सा...

400 ऑडिशंस के तय हुआ था नाम
'गदर एक प्रेम कथा' में मुख्य महिला किरदार यानी तारा सिंह (सनी देओल) की पत्नी सकीना के लिए करीब 400 लोगों के ऑडिशंस लिए गए थे। मेकर्स को नए चेहरे की तलाश थी। इसलिए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ऑडिशन की शुरुआत की और आखिर में ये रोल अमिषा पटेल को मिला। फिल्म में सकीना के रोल ने अमीषा के फिल्मी करियर में एक नया मुकाम जोड़ा।

ये थीं पहली पसंद
रिपोर्ट्स की मानें तो 'गदर एक प्रेम कथा' में सकीना के रोल के लिए पहली पसंद अमीषा पटेल नहीं बल्कि काजोल थीं। हालांकि, अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने के कारण काजोल इस रोल को नहीं कर सकीं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि एक्ट्रेस नीलम को भी ये रोल ऑफर किया गया था। हालांकि, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ये साफ कर दिया था कि गदर के लिए उन्होंने उस समय कई बड़ी एक्ट्रेसेस से संपर्क किया था लेकिन, नीलम उनमें से एक नहीं थीं। 

अब गदर-2 का इंतजार
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर-2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। डायरेक्टर अनिल शर्मा की ये फिल्म तारा सिंह और सकीना की कहानी को आगे ले जाएगी। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें