फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsGadar 2 to OMG 2 these films and web series releases in October on OTT platform

OTT पर एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा महीना बनेगा अक्टूबर, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

ओटीटी पर एंटरटेनमेंट के फुल डोज के लिए तैयार हो जाइए। अगले महीने अक्टूबर में कई बड़ी फिल्में दस्तक देने वाली हैं। इनमें सनी देओल की गदर 2 से लेकर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी शामिल है।

OTT पर एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा महीना बनेगा अक्टूबर, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 24 Sep 2023 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कई बड़ी फिल्में अगले महीने अक्टूबर में ओटीटी पर दस्तक देंगी। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आपके एंटरटेनमेंट का फुल बंदोबस्त कर लिया है। अगर अक्टूबर को एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा महीना कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। इस साल जिन फिल्मों ने अपनी सफलता से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया है उन्हें बस चंद दिनों में ओटीटी पर देख सकेंगे। अक्टूबर में कई त्योहारों की छुट्टियां भी पड़ने वाली हैं तो आप इन फिल्मों और वेब सीरीज को आराम से एंजॉय कर सकते हैं। इस लिस्ट में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' जैसी फिल्में भी हैं जिन्होंने अपनी सफलता से सिनेमाघरों की चांदी कर दी।

खुफिया
अक्टूबर की शुरुआत सबसे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' से होगी। 'खुफिया' नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी ने लीड रोल किया है। 

लोकी 2
मार्वल कॉमिक्स की अमेरिकन सीरीज 'लोकी 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 6 अक्टूबर को स्ट्रीम की जाएगी। अगर लोकी के फैन हैं तो इस सीरीज का आपको इंतजार होगा। सीरीज में टॉम हिटलस्टॉन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

सुल्तान ऑफ दिल्ली
वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर हाल ही में आया। ताहिर राज भसीन और मौनी राय स्टारर इस सीरीज की कहानी 60 के दशक की है जिसमें गैंगस्टर की दुनिया दिखाई गई है। दिल्ली का सुल्तान बनने के लिए पैसा, पावर ग्लैमर और धोखा सबकुछ का सहारा लिया जाता है। यह सीरीज 13 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

काला पानी
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'काला पानी' 18 अक्टूबर से देख सकेंगे। सीरीज में मोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर सहित अन्य ने अभिनय किया है। इसका टीजर रिलीज हो चुका है। 'काला पानी' में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की कहानी दिखाई जाएगी। इस द्वीप में सामाजिक व्यवस्था बिगड़ने से यहां के लोग फंस जाते हैं और दुनिया से अलग हो जाते हैं।

गदर 2
'गदर 2' के ओटीटी राइट्स जी5 के पास है। फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक यह 6 अक्टूबर को ओटीटी पर आ सकती है। अभी तक मेकर्स की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

ओएमजी 2
'गदर 2' के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' भी सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म की भी ओटीटी तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है फिल्म अक्टूबर में ओटीटी पर आएगी। फिल्म को जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। 

जरा हटके जरा बचके
विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' इस साल की सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म के अगले महीने जियो सिनेमा पर आने की उम्मीद है।

ड्रीम गर्ल 2
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही। फिल्म को क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यूज मिले थे लेकिन दर्शकों ने प्यार लुटाया। यह फिल्म भी अक्टूबर में आएगी। अभी रिलीज डेट नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के राइट्स जी5 के पास हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें