फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsGadar 2 Success party viral video Jawan Actor Shah Rukh Khan Hugging Sunny Deol

शाहरुख और सनी देओल साथ आए नजर, 16 साल तक नहीं हुई थी बात, फैन बोला- 'डर के आगे गदर है'

अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 का कलेक्शन 500 करोड़ के काफी नजदीक है। बीती रात फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिस में शाहरुख खान भी पहुंचे। इस दौरान शाहरुख और सनी देओल के वीडियोज वायरल हो रहे।

शाहरुख और सनी देओल साथ आए नजर, 16 साल तक नहीं हुई थी बात, फैन बोला- 'डर के आगे गदर है'
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSun, 03 Sep 2023 07:59 AM
ऐप पर पढ़ें

सनी देओल की फिल्म गदर 2, जल्दी ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। ऐसे में गदर 2 की टीम काफी खुश हैं और इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बीती रात सक्सेस पार्टी रखी गई। गदर 2 की इस सक्सेस पार्टी में करीब करीब पूरा बॉलीवुड उमड़ा, लेकिन एक एक्टर को देख सभी की निगाहें थम गईं। इस सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान भी शामिल हुए और पत्नी गौरी संग शिरकत की। वहीं बाद में सनी देओल और शाहरुख खान ने पैप्स के सामने आकर पोज भी दिया। शाहरुख-सनी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

साथ नजर आए शाहरुख-सनी
सोशल मीडिया पर गदर 2 की सक्सेस पार्टी के कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं,लेकिन जिस पल ने महफिल लूट ली वो एक ही है। गदर 2 की सक्सेस पार्टी पर शाहरुख खान और सनी देओल एक साथ नजर आए, एक दूजे पर प्यार लुटाते नजर आए। सनी-शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस साल शाहरुख खान की पठान और सनी देओल की गदर 2 ने धमाका किया है। वहीं अब जवान को लेकर भी शाहरुख तैयार हैं। ऐसे में न सिर्फ पर्सनली बल्कि प्रोफेशनली भी दोनों को साथ देख हर कोई हैप्पी है। सोशल मीडिया यूजर्स इन वीडियोज पर तेजी से कमेंट कर रहे हैं और एक फैन ने लिखा- डर के आगे गदर है। वहीं एक और ने लिखा, 'बॉलीवुड के पठान ने गदर मचा दिया।' ऐसे ही कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
 

शाहरुख और सनी देओल में नहीं हुई थी बातचीत
साल 1993 में फिल्म डर रिलीज हुई थी, जिस में शाहरुख खान और सनी देओल साथ नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विलेन बनकर शाहरुख मशहूर हुए और इससे सनी-शाहरुख के बीच विवाद हो गया। ये विवाद इतना लंबा रहा कि करीब 16 साल तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई। लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक है। दोनों के बीच न सिर्फ फोन पर बातचीत हुई है, बल्कि अब गदर 2 की सक्सेस पार्टी में भी दोनों साथ नजर आए। इससे बॉलीवुड लवर्स काफी खुश हैं।

कितना हुआ गदर 2 का कलेक्शन
फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रखा है। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। 23 दिनों में फिल्म ने करीब 493 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और उम्मीद है कि फिल्म इस वीकेंड 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। वैसे याद दिला दें कि घरेलु बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड अभी पठान के नाम पर है। पठान, शाहरुख खान की कमबैक फिल्म थी। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें