फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsGadar 2 State Wise Collection Sunny deol Ameesha Patel Film Box Office Mumbai Delhi NCR Punjab

पंजाब नहीं, इस राज्य ने की 'गदर 2' पर पैसों की बारिश; यहां देखिए कमाई का राज्यवार डेटा

Gadar 2 Statewise Collection: अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' ने बंपर कमाई की है। ये बात सब जानते हैं। लेकिन, किस राज्य से सबसे ज्यादा कमाया ये जानते हैं? नहीं! यहां देखिए कमाई का राज्यवार डेटा।

पंजाब नहीं, इस राज्य ने की 'गदर 2' पर पैसों की बारिश; यहां देखिए कमाई का राज्यवार डेटा
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। 'जवान' की तूफानी पारी के बाद भी 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी है। तारा और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी को देखने के लिए अब भी लोग सिनेमाघरों में जा रहे हैं। देश के हर राज्य में सनी देओल की फिल्म पैसा कमा रही है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि 'गदर 2' ने सबसे ज्यादा कमाई किस राज्य से की है? आइए जानते हैं।

नंबर वन पर है ये राज्य
'गदर 2' को सबसे ज्यादा मुंबई में देखा गया है। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के सिनेमाघरों से 'गदर 2' ने 143.30 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया है। इसके बाद है दिल्ली यूपी। कहा जा रहा है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने दिल्ली और यूपी से 125.29 करोड़ रुपये की कमाई की है। यहां देखिए पूरी लिस्ट।

किस राज्य में हुई कितनी कमाई?
1. मुंबई - 143.3 करोड़ रुपये
2. दिल्ली यूपी - 125.29 करोड़ रुपये
3. ईस्ट पंजाब - 64.40 करोड़ रुपये
4. सीपी - 27 करोड़ रुपये
5. सीआई - 16.98 करोड़ रुपये
6. राजस्थान - 27.07 करोड़ रुपये
7. निजान-एपी - 17.59 करोड़ रुपये
8. मैसूर - 21.26 करोड़ रुपये
9. वेस्ट बंगाल - 19.27 करोड़ रुपये
10, बिहार- झारखंड - 21.82 करोड़ रुपये
11. असम - 10.63 करोड़ रुपये
12. उड़ीसा - 8.80 करोड़ रुपये
13. तमिलनाडु और केरल - 2.93 करोड़ रुपये

कुल कमाई
'गदर 2' को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं। इन 40 दिनों में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 520.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'गदर 2' ने 680 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें