फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsGadar 2 Director Anil Sharma reveals the truth behind Nana Patekar viral video slapping a fan while taking selfie

नाना पाटेकर के वायरल वीडियो पर बोले अनिल शर्मा, हम साथ में बनारस की सड़कों पर...

Anil Sharma on Nana Patekar Video: गदर-2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर के वायरल वीडियो के पीछे की पूरी कहानी बताई। अनिल शर्मा ने बताया कि वीडियो में नाना ने शख्स के गाल पर थप्पड़ क्यों जड़ा।

नाना पाटेकर के वायरल वीडियो पर बोले अनिल शर्मा, हम साथ में बनारस की सड़कों पर...
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 15 Nov 2023 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नाना पाटेकर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाना पाटेकर एक आदमी को मारते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि नाना पाटेकर का यह वायरल वीडियो वाराणसी का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब एक प्रशंसक नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा होता है तब अभिनेता उसके सिर पर मार देते हैं। नाना पाटेकर के इस वीडियो पर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर उनके गिरफ्तारी की मांग तक कर रहे हैं। ऐसे में गदर-2 के निर्देशक अनिल शर्मा का रिएक्शन सामने आया है।
 
अनिल शर्मा ने किया रिएक्ट
अनिल शर्मा ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला है। मैं अभी वही वीडियो देख रहा था। नाना ने किसी को भी नहीं मारा है। ये तो मेरी फिल्म का एक शॉट है। हम बनारस की सड़कों पर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। सीन ऐसा था कि नाना को अपने पास आए लड़के के सिर पर मारना था।”

बताया पूरा सच
अनिल शर्मा ने आगे कहा, ''हम सीन शूट कर रहे थे और तभी वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से किसी ने अपने फोन के कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर फिल्म के शॉट को लीक कर दिया। इस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर नाना की नेगेटिव छवि बनाई जा रही है। मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि वे लोग इस वीडियो की सच्चाई को समझें। ये फिल्म का एक शॉट है। नाना ने किसी को नहीं मारा है।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें