Gadar 2 Day 28: गदर 2 के कलेक्शन पर पड़ा जवान का असर, हुई अब तक की सबसे कम कमाई
Gadar 2 Box Office Collection Day 28: 'गदर 2' के कलेक्शन पर 'जवान' का असर पड़ना शुरू हो चुका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ने लगी है। आइए जानते हैं फिल्म के 28वे दिन के कलेक्शन के बारे में।

Jawan Effect On Gadar 2: 'गदर 2' ने 27 दिनों तक सिनेमाघरों पर राज किया। बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई की। लेकिन, 'जवान' के आते ही सुस्त पड़ गई है। जी हां, शाहरुख खान की 'जवान' का 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ने लगा है। फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आने लगी है। सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ो की मानें तो सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने 28वे दिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे कम कमाई की है।
आई भारी गिरावट
'गदर 2' ने 'जवान' की रिलीज से एक दिन पहले यानी 27वे दिन 2.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन, 'जवान' के आते ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' ने 28वे दिन मात्र 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बता दें, ये 'गदर 2' की अब तक की सबसे कम कमाई है। इससे पहले 'गदर 2' ने किसी भी दिन दो करोड़ रुपये से कम की कमाई नहीं की थी।
गदर 2 डे 1 बनाम जवान डे 1
'जवान' के कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने आते साथ ही बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं 'गदर 2' के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल की इस फिल्म ने डे 1 पर मात्र 40.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
