फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsGadar 2 Box Office Collection Day 23 Vs Baahubali 2 The Conclusion Starring Sunny Deol Prabhas Entertainment News India

Box Office: इस वीकेंड बाहुबली 2 को मात दे देगी सनी देओल की गदर 2? जानें 23वें दिन का कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म गदर 2, घरेलु कलेक्शन में सबसे अधिक कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है, और ये रिकॉर्ड इस वीकेंड बदल सकता है।

Box Office: इस वीकेंड बाहुबली 2 को मात दे देगी सनी देओल की गदर 2? जानें 23वें दिन का कलेक्शन
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSun, 03 Sep 2023 06:13 AM
ऐप पर पढ़ें

साल 2001 में फिल्म गदर रिलीज हुई थी और उसके 22 साल बाद गदर 2 रिलीज हुई। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने प्रमोशन के दौरान बताया था कि गदर 2 के लिए उन्होंने करीब 50 कहानियों को रिजेक्ट किया और अब फिल्म की कमाई को देख ऐसा लग रहा है कि ये 22 साल का इंतजार दर्शकों और बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा साबित हुआ। सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्टारर गदर 2, बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड ये, बाहुबली 2 को मात दे सकती है। 

कितना हुआ गदर 2 का कलेक्शन
गदर की सक्सेस और दर्शकों के क्रेज को देखते हुए इस बात का तो अंदाजा था कि फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी, लेकिन दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा ये तो मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा।  22 दिनों में गदर 2 ने 487.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 23वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। यानी फिल्म की कुल कमाई करीब 493.65 करोड़ रुपये हो जाएगी।

सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म है गदर 2
बता दें कि अभी तक 23 दिनों की कमाई मिलाकर गदर 2 ने करीब 493.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कमाई के साथ गदर 2 अभी तक की सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे नंबर पर 510.99 करोड़ के साथ बाहुबली 2 और पहले नंबर पर 543.05 करोड़ के साथ पठान है। उम्मीद की जा रही है कि इस वीकेंड बाहुबली 2 को गदर 2 मात दे सकती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें