Jawan से टक्कर फिर भी Gadar2 रहेगी साल की सबसे बड़ी हिट; पठान, बाहुबली 2 सब ढेर
Gadar 2 Biggest Hit: जवान कमाई के मामले में कितनी भी आगे निकल जाए लेकिन गदर 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट रहेगी। बता दें कि नेट कलेक्शन में फिल्म ने पठान और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है।

जवान और पठान जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर होने के बावजूद गदर अब तक की सबसे बड़ी नेट ग्रॉसर बन चुकी है। फिल्म की नेट कमाई 513.75 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से सनी देओल की फिल्म ने पठान और बाहुबली 2 दोनों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि कुछ दिनों बाद जवान के गदर 2 से आगे निकलने की उम्मीद है लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि गदर 2 साल 2023 की सबसे बड़ी हिट रहेगी। वजह यह है कि 60 करोड़ बजट में बनी फिल्म ने तगड़ा मुनाफा कमाया है।
गदर रहेगी की मूवी ऑफ द इयर
सनी देओल और शाहरुख खान के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर कई दिनों से वॉर चल रहा है। दोनों अपने स्टार की फिल्म को बड़ा बता रहे हैं। अब डेटा की बात करें तो सनी देओल की फिल्म मूवी ऑफ द इयर साबित हो चुकी है। गदर 2 अब तक की सबसे बड़ी नेट ग्रॉसर बन चुकी है। इसका नेट कलेक्शन 513.75 करोड़ है। यह कमाई तब है जब मूवी की टक्कर जवान जैसी बड़ी फिल्म से थी।
यहां देखें गदर 2 पठान और बाहुबली 2 से कितनी आगे
पठान का नेट कलेक्शन 512.76 करोड़ और बाहुबली 2 का नेट कलेक्शन 510.56 करोड़ है। केजीएफ चैप्टर 2 चौथे नंबर पर है इसका नेट ग्रॉस 427.49 करोड़ है। वहीं दंगल का नेट ग्रॉस 374.53 करोड़ है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के हिसाब से गदर 2 का कलेक्शन कुछ इस तरह रहा...
गदर का नेट कलेक्शन
पहला सप्ताह - 2,81,87,00,000
दूसरा सप्ताह - 1,33,59,00,000
तीसरा सप्ताह - 62,96,00,000
चौथा सप्ताह - 26,79,00,000
पांचवां सप्ताह - 5,42,00,000
छठवां सप्ताह - 2,75,00,000 (apprx)
टोटल - 5,13,68,00,000
दिल्ली-यूपी में रही गदर
गदर 2 ने दिल्ली/यूपी, पूर्वी पंजाब, राजस्थान और बिहार में बंपर कमाई की है। छठवें सप्ताह फिल्म का कलेक्शन घट गया है। हालांकि सिंगल स्क्रीन्स में सनी देओल के फैन्स फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। दूसरे हफ्ते जवान का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 937 करोड़ पहुंच चुका है।
