Fukrey 3 First Review: 'फुकरे 3' का पहला रिव्यू आया सामने, क्रिटिक ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर दिए इतने स्टार्स
Fukrey 3 First Review: पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'फुकरे 3' का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। आइए जानते हैं फिल्म क्रिटिक ने 'फुकरे 3' के बारे में क्या कहा और इसे कितने स्टार्स दिए।

'फुकरे 3' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' के साथ गुरुवार के दिन रिलीज होने वाली है। यूं तो 'फुकरे 3' की रिलीज में अभी 24 घंटे से ज्यादा का समय बचा है। लेकिन, फिल्म का पहला रिव्यू आउट हो गया है। क्रिटिक्स ने फिल्म के बारे में बात करनी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं फिल्म क्रिटिक ने पुलकित सम्राट और पकंज त्रिपाठी के बारे में क्या कहा?
दिए इतने स्टार्स
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'फुकरे 3' पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। उन्होंने इस फिल्म को चार स्टार दिए हैं और रॉकिंग बताया है। तरण आदर्श ने लिखा, 'फुकरे 1 और फुकरे 2 की ही तरह फुकरे 3 भी एक कम्प्लीट पैकेज है। यूं तो सारे कैरेक्टर्स कमाल के हैं लेकिन, चूचा [वरुण शर्मा] बेमिसाल है। उसके द्वारा बोले गए वन-लाइनर्स, उसका ब्रोमांस और एकतरफा प्यार फिल्म की जान है।'
ऋचा चड्ढा के बारे में क्या बोले क्रिटिक
तरण आदर्श ने आगे लिखा, 'पुलकित सम्राट ने शानदार परफॉर्म किया है। उन्होंने फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाया है जिस पर सभी का ध्यान जाना तय है। मनजोत ने भी कमाल का काम किया है। हालांकि, उन्हें थोड़ा स्क्रीन टाइम और दिया जाना चाहिए था। पंकज त्रिपाठी ने हमेशा की ही तरह बढ़िया एक्टिंग की है। एकदम परफेक्ट। ऋचा चड्ढा बहुत बढ़िया लगीं। लेखन और अभिनय की दृष्टि से चूचा के साथ उनके दृश्य सर्वश्रेष्ठ हैं।'
पहले दिन इतने करोड़ की ओपनिंग ले सकती है फिल्म
तरण आदर्श ने अपना रिव्यू खत्म करते हुए लिखा, 'निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ने फुकरे 3 को बिल्कुल नया मोड़ देने की कोशिश की है। लेकिन, इस नए मोड़ के साथ फिल्म के सार को बरकरार रखा। इसके लिए उन्हें पूरे अंक मिलने चाहिए।' अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, 'फुकरे 3' पहले दिन 8 से10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
