Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़forbes india celebrity 100 list 2018 salman khan becomes the richest actor in bollywood

Forbes India 2018: कमाई में सलमान खान बनें नंबर 1, शाहरुख-अक्षय को दी मात

फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 2018 (Forbes India 2018) की लिस्ट सामने आई है।  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salmaan Khan) सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी (Indian Celebrity) बन गए हैं। इस साल सलमान खान ने...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली। Wed, 5 Dec 2018 09:51 PM
हमें फॉलो करें

फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 2018 (Forbes India 2018) की लिस्ट सामने आई है।  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salmaan Khan) सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी (Indian Celebrity) बन गए हैं। इस साल सलमान खान ने जमकर कमाई की है। लेकिन शाहरुख खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कमाई के मामले तो किंग खान यानि शाहरुख खान को करारा झटका लगा है।

 

— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018

 

यहां देखें लिस्ट

Forbes India

Forbes India

फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी (Forbes India Celebrity) 2018 के मुताबिक, वह 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की सूची में शीर्ष पर हैं। शाहरुख इस सूची में शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं। 2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट की रैंकिंग मनोरंजन की दुनिया में सितारों की अनुमानित कमाई पर आधारित है।  इसके लिए विचाराधीन अवधि 1 अक्टूबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक है। 52 वर्षीय सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्मों- 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda Hai),'रेस 3' (Race 3), टीवी प्रोग्राम (Television Program) और विज्ञापनों (Advertisement) के जरिए ये कमाई की है। 

दरअसल टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ रुपये है, जिसका 8.06 प्रतिशत (253.25 करोड़) अकेले सलमान की कमाई है। सलमान की इस दौरान कुल कमाई 253.25 करोड़ रुपये रही। दूसरे नंबर पर क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है। तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए है। ये आंकड़े जिस समय के हैं उस दौरान बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए 2018 की रैंकिग में शीर्ष 10 में भी नहीं है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें