Hindi NewsEntertainment NewsFit India Movement: Launched By PM Narendra Modi: Fit India Campaign: Bollywood Celebs: Shilpa Shetty: Milind Soman: Payal Rohtagi: In Delhi:

PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होने दिल्ली पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो

आज नेशनल स्पोर्ट्स डे है। इस मौके पर लोगों में फिटनेस को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। इस शुरू किए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। बॉलीवुड में कई सितारे हैं जो...

PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होने दिल्ली पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो
Khushboo Vishnoi vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2019 11:33 AM
हमें फॉलो करें

आज नेशनल स्पोर्ट्स डे है। इस मौके पर लोगों में फिटनेस को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। इस शुरू किए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। बॉलीवुड में कई सितारे हैं जो फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं। इसमें शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, सुनील शेट्टी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लॉन्च करेंगे। इस कैंपेन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में भी काफी जोश भरा है। इसी के चलते शिल्पा शेट्टी दिल्ली आई हैं। इसके अलावा इस कार्यक्रम में मिलिंद सोमन भी नजर आने वाले हैं। 

शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे फैंस से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील करती दिखाई दे रही हैं। वे लिखती हैं कि आजकल की कॉम्पेटेटिव और भाग दौड़ वाली जिंदगी में फिटनेस हमारे लिए वैसे ही है जैसे हम सांस लेते हैं। इसलिए मैं आप सभी लोगों से दरख्वास्त करती हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए जाने वाले फिट इंडिया कैंपेन से जुड़ें। फिटनेस को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं।

सिर्फ शिल्पा शेट्टी ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फैंस से फिट रहने की अपील कर रही हैं। 

— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) August 29, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 अगस्त) लोगों को सेहतमंद रहने की मुहिम 'फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत करेंगे जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है। भारत में हर साल 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है। फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी। इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें