बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म राधे को लेकर सुर्खियों हैं। चर्चा है कि यह फिल्म डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं। इस बीच कई फिल्म एग्जिबिटर्स ने सलमान खास से अपील की है कि वह अपनी इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज करें।
एग्जिबिटर्स का मानना है कि अगर सलमान खान बड़े पर्दे पर फिल्म राधे को रिलीज करते हैं तो इससे दर्शक थियेटर्स की तरफ रुख करेंगे। एग्जिबिटर्स ने सलमान खान को लेटर लिखकर बताया कि सिनेमाघरों में काम करने वाले लाखों लोगों की हालत खराब है। ऐसे में अगर आप थियेटर्स में फिल्म राधे को रिलीज करते हैं तो यह उनके लिए किसी ईदी से कम नहीं है।
पाकिस्तान ने दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों को खरीदने के लिए राशि को दी मंजूरी
Dear @BeingSalmanKhan,
— Akshaye Rathi / अक्षय राठी (@akshayerathi) January 2, 2021
Here’s a humble appeal by the film exhibition sector. Truly hope #Radhe can offer some much needed relief to theatres & joy to your fans all over the country! We want #RadheOnEid in cinemas! #SupportCinemas #SaveJobs #India #RadheInCinemas @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/GavtZQwJfz
इससे पहले कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फिल्म राधे को सलमान खान ने ओटीटी प्लैटफॉर्म को 250 करोड़ रुपये में बेच दिया है। हालांकि, सलमान ने इस खबर को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है और न ही इससे इनकार किया।
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। इसके अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म साल 2020 के ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते बीच में शूटिंग रोकनी पड़ी। फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।