Fighter Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'फाइटर' की दहाड़, शॉकिंग है वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Fighter Worldwide Box Office Collection Day 3: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है। फिल्म सिर्फ 3 दिनों में अपनी आधी से ज्यादा लागत निकाल चुकी है।
Fighter Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। सिर्फ 4 दिनों के अंदर फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी यह धुंआधार कमाई कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि पिछले 3 दिनों में इसने कितने करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है और अभी तक इसकी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कैसी रही है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कैसी है रफ्तार?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म की कास्टिंग से लेकर इसके स्क्रीनप्ले और बैकग्राउंड म्यूजिक तक हर चीज की तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पिछले 4 दिनों में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। अपनी एक रिपोर्ट में Sacnilk ने बताया है कि रविवार को फिल्म लगभग 16 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रहेगी।
फाइटर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फाइटर के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो विश्व स्तर पर फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड विशेषज्ञ मनोबाला विजयबालन ने जारी किए हैं। उन्होंने अपनी X पोस्ट में बताया कि फिल्म सिर्फ 3 दिनों में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। मनोबाला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ऋतिक-दीपिका की फिल्म ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ 4 लाख रुपये का, दूसरे दिन 64 करोड़ 57 लाख रुपये का और तीसरे दिन 56 करोड़ 19 लाख रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया।
कितना था फाइटर का फर्स्ट डे कलेक्शन?
इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 156 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है। इसमें 105 करोड़ रुपये का बिजनेस फिल्म ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्मों ने कमाल बिजनेस किया है और इस फिल्म को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ 5 लाख रुपये का डॉमैस्टिक कलेक्शन किया था जिसके बाद बिजनेस की रफ्तार वक्त के साथ बढ़ती गई।