'डॉन 3' में शाहरुख की जगह रणवीर को क्यों लिया? फरहान अख्तर ने कहा- रिप्लेस नहीं किया बल्कि...
डॉन 3 में शाहरुख खान के नहीं होने से फैन्स बहुत निराश हैं। अब फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल करेंगे। फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर का कहना है कि उन्होंने शाहरुख को रिप्लेस नहीं किया।

आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों के सीक्वल में से एक 'डॉन 3' है। कुछ दिनों पहले फिल्म का ऐलान कर दिया गया। इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इससे पहले दोनों पार्ट में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शाहरुख के नहीं होने से फैन्स के बीच निराशा है। जब फिल्म को आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया गया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में भी लिखा। लोग 'डॉन' के रूप में शाहरुख को ही देखना चाहते हैं। फरहान भी इस बात को बखूबी जानते हैं। अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की और बताया कि क्यों शाहरुख की जगह रणवीर को लिया गया।
क्यों शाहरुख को डॉन 3 मे नहीं लिया?
शाहरुख को रिप्लेस करने के सवाल पर फरहान ने यह साफ किया कि उन्होंने रिप्लेस नहीं किया बल्कि क्रिएटिव डिफरेंस थे जिसकी वजह से आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया। अमेरिकी मैगजीन वैराइटी के साथ बातचीत में फरहान ने कहा, 'मैं किसी को रिप्लेस करने की स्थिति में नहीं हूं। ये ऐसी चीजें हैं जिन पर हमने सालों से चर्चा की है। मैं कहानी को एक निश्चित दिशा में ले जाना चाहता था। हम एक राय नहीं बना सके और फिर आपसी सहमति से अलग हो गए कि कि शायद यह अच्छे के लिए ही हो।'
रणवीर पर बोले फरहान
फरहान ने बताया कि वह रणवीर के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं। वह कहते हैं, 'रणवीर के आने से मैं वाकई बहुत एक्साइटेड हूं। वह बहुत चार्ज है और तैयार हैं। यह एक बड़ी फिल्म है। ऐसा कह सकते हैं कि उनकी एनर्जी से हमें और एनर्जी मिल रही है।'
सुपरहिट है 'डॉन' फ्रेंचाइजी
'डॉन' साल 2006 में रिलीज हुई थी जिसमें शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा और बोमन ईरानी ने अहम भूमिकाएं कीं। यह 1978 में आई 'डॉन' की हिंदी रीमेक थी। 2011 में 'डॉन 2' रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं।
